Nokia X400 5G Price: क्या आप कम बजट में एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको बढ़िया कैमरा क्वालिटी और फीचर्स हो तो इस स्थिति में आपको Nokia कंपनी का यह न्यू 5G स्मार्टफोन जरूर पसंद आएगा।
आपको बता दें कि इस फोन में आपको 6800 mAh का एक दमदार बैटरी बैकअप प्राप्त होता है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन की सभी डिटेल-
Nokia X400 5G Price In India
सबसे पहले बात करते हैं Nokia X400 5G फोन की कीमत के बारे में तो आपको बता दे कि अभी इस फोन की सटीक कीमत प्राप्त नहीं हुई है परंतु विभिन्न वेरिएंट के अनुसार इसकी कीमत है तब ₹22000 से शुरू होकर ₹28000 रुपए तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें:- अपनी पुरानी शान वापस पाने Nokia ने लांच किया 200 MP दमदार कैमरा वाला 5G फोन, यह रही इसकी पूरी डिटेल
Nokia X400 5G के फीचर्स
और रही बात Nokia X400 5G फोन के फीचर्स की तो इस फोन में आपको शानदार स्नैप प्रोसेसर दिया जा रहा है और इसके साथ ही यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है तथा यह मल्टीटास्किंग कार्य बड़ी आसानी से कर लेता है।
Nokia X400 5G की डिस्प्ले
Nokia X400 5G फोन में हमें 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और एक शानदार रेजोल्यूशन प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें:- खुशखबरी! 50 MP सेल्फी कैमरा वाले इन फोन में जारी हुआ स्पेशल ऑफर, जल्दी से करें ऑर्डर
Nokia X400 5G की कैमरा क्वालिटी
आपको बता दें कि Nokia X400 5G फोन में आपको एक शानदार कैमरा क्वालिटी दी गई है जिसमें चेक योर ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल है जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का अन्य कैमरा है तथा सामने 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
Nokia X400 5G का बैटरी बैकअप
बैटरी बैकअप कीबात करें तो Nokia X400 5G फोन ने इस मामले में बहुत सारी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ दिया क्योंकि इस फोन में आपको 6800 mAh का बैटरी बैकअप दिया जा रहा है और चार्ज करने के लिए 120 W का फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो ऐसे 20 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।
नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील हैं और मैं मतलबी खबर का मुख्य संपादक हूँ मतलबी खबर एक ऑनलाइन Technology Website हैं जहॉं पर आपको रोज नये-नये मोबाइल और ऑटोमोबाइल से संबंधित ताजा जानकारी मिलती हैं। Contact: [email protected]