HMD Atlas Launch Date: जैसा कि हमें मालूम है वर्तमान में HMD न्यू स्मार्टफोन के ऊपर काम कर रही है और 2024 में ही कंपनी कई नए स्मार्टफोन Atlas मार्केट में लॉन्च करने जा रही और मिल रही जानकारी के अनुसार इन्हीं स्मार्टफोन में से एक होने वाला है।
तो आज आपने इसलिए के माध्यम से हम आपके लिए HMD कंपनी के इस स्मार्टफोन की जानकारी एक उपस्थित है जिससे आप इसकेबारे में सही निर्णय ले पाएंगे तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-
HMD Atlas Launch Date in India
Hmd के इस Ridge Pro फोन की लॉन्च डेट की बात नहीं तो मिल रही जानकारी के अनुसार इस फोन को बहुत रिजल्ट विदेशी बाजारों में लॉन्च किया जाएगा, परंतु भारत मैं लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है परंतु उम्मीद है कि यह 2024 के पहले ही भारत में भी लॉन्च हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Infinix के Note 12 Pro 5g फोन ने कर दिया है Oppo और Vivo की नाक में दम, जाने इसके बारे में
HMD Atlas Price in India
कीमत की बात करेंतो मिली जानकारी अनुसार HMD Atlas फोन को विदेशी बाजारों में $240 की कीमत पर लॉन्चकिया जा सकता है जो भारतीय रुपए में लगभग ₹20,000 होती है, एवं भारतीय मार्केट में इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में भी कोई जानकारी नहींमिली।
HMD Atlas Features (Leaked)
एचएमटी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो मिलरही जानकारी अनुसार इस फोन में आपको Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.3 गीगाहर्टज की स्पीड पर कार्य करता है।
यह भी पढ़ें:- लाजवाब कैमरा क्वालिटी के साथ लांच हुआ Realme 9i 5G, फीचर्स भी हैं एक नंबर, देखें कीमत
HMD Atlas की डिस्प्ले और मेमरी
आपको बता दें कि HMD Ridge Pro फोन में आपको 6.64 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी जो IPS LCD पैनल पर बनी होगी और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट तथा एक शानदार ब्राइटनेस प्राप्त होगी।
और बात करें रैम और स्टोरेज की तो इस फोन में आपको 8GB की रैम और128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है तथा इसमें आपको मेमोरी के आधार पर दो या तीन वेरिएंट मिल सकते हैं।
HMD Atlas की कैमरा क्वालिटी?
कैमरा क्वालिटी की बात करें तो मिल रही जानकारी अनुसार HMD Ridge Pro फोन में आपको पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा और 5 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा एवं सेल्फी वह वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- HMD के न्यू स्मार्टफोन Ridge Pro की जानकारी आई सामने, मिलेगी चील की निगाहों जैसी तेज कैमरा क्वालिटी
HMD Atlas का बैटरी बैकअप
बैटरी बैकअप की बात करें तो HMD Atlas फोन में हमें 5500 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी प्राप्त हो सकती है जो आराम से पूरा दिन बैकअप प्रदान करेगी और इसमें एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
इसके साथ ही फोन अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको NFC, Blutooth 5.1 Wi-Fi 5 और 5G नेटवर्क जैसी कनेक्टिविटी मिलेंगे साथ ही इसमें 3.5 mm का हेडफोन जैक भी मिलेगा।
नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]