Oppo और Realme के गले की हड्डी बन गया है Vivo का बजट फोन Y17s, जाने इसके फीचर्स

Vivo Y17s Price In India: दोस्तो कई बार स्मार्टफोन कंपनियां अपने बजट स्मार्टफोन में इतने अच्छे फीचर्स दे देती हैं जो कई बार प्रीमियम स्मार्टफोन मैं भी नहीं मिलते हैं आज हम आपके लिए ऐसे ही एक फोन की जानकारी ले आए हैं जिसका नाम Vivo Y17s है।

आपको बता दे कि यह एक बजट स्मार्टफोन है जो की मार्केट में उपलब्ध है और इसमें आपके फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए शानदार फीचर दिया गया है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Vivo Y17s Price In India

चलिए सबसे पहले बात करेंगे Vivo Y17s स्मार्टफोन की कीमत की तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन मार्केट में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें पहले वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत ₹11999 और दूसरे वेरिएंट 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹12499 रखी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • 4GB रैम और 64GB स्टोरेज = ₹11999
  • 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज = ₹12499

Vivo Y17s के शानदार फीचर्स

बात करें Vivo Y17s फोन के फीचर्स की तो Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित या स्मार्टफोन शानदार Media Tek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है जो फोन को शानदार परफॉर्मेंस देने में मदद करता है।

इसके साथ ही आपको बता दे कि Vivo Y17s फोन में आपके साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर और वाई-फाई तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है और इस ओवरहीटिंग से बचाने ए पावर्ड सेफ चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- खूबसूरत डिजाइन और 50 MP कैमरा वाला 5G फोन हुआ सस्ता, जल्दी से बना ले अपना

Vivo Y17s की डिस्प्ले और मेमोरी

बात करें डिस्प्ले की तो Vivo Y17s फोन में हमें 6.56 इंच की एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली वाटरड्रॉप डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें एक शानदार रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस दी गई है।

और बात करें Vivo Y17s फोन की रैम तथा स्टोरेज की तो इस फोन में हमें 4GB रैम ऑप्शन के साथ 64GB और 128 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।

Vivo Y17s की कैमरा क्वालिटी

हालांकि Vivo Y17s एक बजट फोन है लेकिन इसकी कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छी है और इसमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है और आगे की ओर 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- अब एक नए कलर में प्राप्त होगा Redmi Note 13 Pro 5G , जानिए क्या है बाकी के बदलाव और कितनी है कीमत

Vivo Y17s का बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें हमें 5000 mAh की बैटरी प्राप्त होती है जो एक बार फुल चार्ज होने पर इस फोन को आसानी से पूरा दिन बैकअप देती है और इसको चार्ज करने के लिए 15 W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इसके साथ ही आपने देखा होगा कि जब चार्ज में लगाए जाते हैं तब वह कई बार बहुत ज्यादा गर्म हो जाते हैं और इसकी यह समस्या को दूर करने के लिए इसमें एआई पावर्ड सेफ चार्जिंग फीचर्स जोड़ा गया है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment