मिलिए दुनिया के पहले कीपैड Nokia 235 4G फोन से जिसमें है UPI पेमेंट की सुविधा और कीमत है 1 साल के मोबाइल रिचार्ज के बराबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nokia 235 4G Price: आप सभी को यह तो मालूम हो ही गया होगा कि Nokia एक बहुत लंबे समय के बाद अपने कुछ पुराने स्मार्टफोन मॉडल दोबारा मार्केट में लेकर आई है जिनमें से 2024 Nokia 235 4G स्मार्टफोन भी शामिल है।

और सबसे गजब की बात यह है कि इस फोन में आपको यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्राप्त होती है जो शायद ही आपने किसी कीपैड स्मार्टफोन में देखा हो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

2024 Nokia 235 4G Price In India

आपको बता दें कि यह फोन भारतीय मार्केट में ₹3749 की कीमत में लॉन्च हुआ है और आपको इसमें तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक और पर्पल प्राप्त हो रहे हैं।

इस फोन को आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट, अमेजॉन और रिटेल चैनल के जरिए खरीद सकते हैं तो यदि आप एक बेहतरीन कीपैड फोन लेना चाहते थे तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित होगा।

यह भी पढ़ें:- 120 W फास्‍ट चार्जिंग के साथ Poco F6 5G भारत में लॉन्‍च, जानिए क्‍या हैं इसकी कीमत

जाने 2024 Nokia 235 4G फीचर्स के बारे में

Nokia के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दे कि यह फोन मार्केट में Unisoc T107 चिपसेट के साथ आया है और इसमें आपको 64 MB की रैम और 128 MB की स्टोरेज दी गई है।

तथा आप इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं, आपको बता दें कि S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित 2024 Nokia 235 4G फोन में आपको 2.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें आप बेहतरीन क्वालिटी में फोटो और वीडियो देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Infinix ला रही है Note 40 सिरीज का नया 5G फोन फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 32 MP फ्रंट कैमरा, जाने कब होगा लॉन्च

और बात करें इस फोन की कैमरा क्वालिटी की तो 2024 Nokia 235 4G फोन में आपको दो MP का रीयर कैमरा दिया गया है और इसमें 1450 mAh की बैटरी दी गई है जो 9.8 घंटे का टॉक टाइम बैकअप देत है और इसमें यूएसबी टाइप सीपोर्ट चार्जर दिया गया है।

इसके अलावा बात करें 2024 Nokia 235 4G फोन के अन्य फीचर्स की तो इसमें आपको MP3 प्लेयर Blutooth V5.0 कनेक्टिविटी, 3.5 mm हेडफोन जैक Radio, और यूट्यूब शॉर्ट्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसके साथ ही 2024 Nokia 235 4G फोन का सबसे बड़ा फीचर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा अनुमोदित UPI अनुप्रयोगों के लिए समर्थन शामिल है और इस फोन में आप आसन डिजिटल लेन-देन के लिए स्कैनर और पे यूपीआई ऑप्शन दिया गया है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment