Mobile News | Nokia 3210 Specification: कई सालों के इंतजार के बाद नोकिया कंपनी का आईकॉनिक स्नेक गेम वाला फोन Nokia 3210 (2024) अब मार्केट में वापस आ चुका है जिसमें की आपको यूट्यूब शॉर्ट से जैसे आधुनिक अप और नया डिज़ाइन प्राप्त हो रहा है।
इसके अलावा इसमें एक t9 कीपैड और एक ट्रैकपैड व एक सिंगल कैमरा दिया गया है और इस फोन के बारे में और भी जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए, तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-
Nokia 3210 Specification
नोकिया के 3210 (2024) फोन के फीचर्स की बात हैतो इसमें आपको एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 2 MP का एक सोलो कैमरा 2.4 इंच की TFT डिस्प्ले और एक शानदार बैटरी बैकअप दिया जा रहा है।
इसके साथ ही आपको इस फोन में स्नेक गेम, यूट्यूब शॉर्ट्स, न्यूज़ और वेदर जैसे क्लाउड ऐप्स दिए गए हैं और यह फोन आपको 4G कनेक्टिविटी के साथ मिलता है एवं इसमें आपको एक 3.5mm का हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी मिलती है।
Nokia 3210 डिस्प्ले
नोकिया के 3210 (2024) फोन कीडिस्प्ले की बात अरे तो यह आपको 2.4 इंच की TFT LCD QVGA कलर डिस्प्ले में प्राप्त होता है जबकि इसके पिछले मॉडल में 1.5 इंच का मोनोक्रोम पैनल दिया जाता था।
Nokia 3210 प्रोसेसर एवं मेमोरी
नोकिया कंपनी का यह फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसमें आपको Unisoc T107 चिपसेट दिया गया है और यह ऑपरेटिंग सिस्टम S30+ पर कार्य करता है
एवं इस फोन में आपको 64 MB रैम तथा 128 MB स्टोरेज दी गई है और आप इसमें 32 GB माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Samsung के 48 MP कैमरा वाले Galaxy A34 फोन की कीमत मे आई ₹9000 की कमी, देखें पूरा ऑफर
Nokia 3210 कैमरा एवं कनेक्टिविटी
बात करें Nokia 3210 (2024) फोन के कैमरा की तो इस फोन में आपको दो एमपी का एक सोलो कैमरा दिया गया है और इसमें एक एलइडी फ्लैशलाइट मॉड्यूल दिया गया है एवं कनेक्टिविटी की बात करें तो
इसमें आपको ब्लूटूथ फाइव 5.0 कनेक्टिविटी के साथ एक 3.5 mm का हेडफोन जैक और एफएम रेडियो और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट प्राप्त होता है।
Nokia 3210 बैटरी बैकअप
जैसा कि आप सभी को पता है कि पहले फोन में रिमूवेबल बैटरी दी जाती थी और Nokia 3210 (2024) फोन में भी आपको 1450 mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो की 9.8 घंटे का टॉकटाइम देती है।
IMDA सर्टिफिकेशन साइट पर Poco F6 की जानकारी आई सामने, जल्द हो सकता है लॉन्च
Nokia 3210 (2024) कीमत
Nokia 3210 (2024) फोन की कीमत की बात यह तो आपको बता दे कि यह फोन यूरोपीय बाजार में EUR 89 की कीमत में लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपए में करीब ₹7990 होते हैं, और यह तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
- Nokia 3210 (2024) Price – EUR 89 (₹7,990)
एवं बात करें कि यह भारतीय मार्केट मैं कब तक लांच होगा तो इसके बारे में अभी कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्स एंड ऑफर्स के लिए आप matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील हैं और मैं मतलबी खबर का मुख्य संपादक हूँ मतलबी खबर एक ऑनलाइन Technology Website हैं जहॉं पर आपको रोज नये-नये मोबाइल और ऑटोमोबाइल से संबंधित ताजा जानकारी मिलती हैं। Contact: [email protected]