Hero Lectro C3 EV Cycle Price: आपको यह तो मालूम ही होगा की मार्केट में अब इलेक्ट्रिक साइकिल भी आने लगी है जो कि बहुत ही किफायती कीमत पर प्राप्त होती है और इसमें अच्छे फीचर्स भी दिए जाते हैं, और आज हम आपके लिए Hero कंपनी की एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल की जानकारी लेकर आए हैं।
यह इलेक्ट्रिक साइकिल Lectro C3 आपको बहुत ही किफायती कीमत पर प्राप्त होती है जिसमें आपको एक बीएलडीसी मोटर और 25 किलोमीटर घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त होती है तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में
Hero Lectro C3 EV Cycle Price In India
चलिए सबसे पहले बात करेंगे Hero Lectro C3 EV Cycle की कीमत के बारे में तो आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल भारतीय मार्केट में मात्र ₹29000 की कीमत प्राप्त हो जाती है जो आजकल एक मिड रेंज फोन के बराबर है।
और रही बात उपलब्धता की तो यह पूरे भारत में बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती है, आप इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट एवं अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- अब Hero की हेकड़ी निकालने आया Bajaj CT 125X का नया दमदार बाइक, जानें इसके फीचर्स और कीमत
Hero Lectro C3 EV Cycle के फीचर्स
Hero Lectro C3 EV Cycle के फीचर्स बात करें तो इसमें हमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी प्राप्त होती है और साथ ही इसमें हमें आगे की ओर एक हेड लाइट भी दी गई हैं आप इसे रात में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में ip64 रेटिंग दी जाती है जो की इसे धूल और पानी से बचाती है और आप इसे बरसात के मौसम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैटरी बैकअप एवं रेंज
बात करें इसकी बैटरी बैकअप और रेंज की तो आपको Hero Lectro C3 EV Cycle में 250 W की बीएलडीसी मोटर दी जाती है जो कि 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से चला सकती है और इसमें 5.8 की बैट्री पैक प्राप्त होता है फुल चार्ज होने पर इस साइकिल को 30 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
डिजाइन एवं हार्डवेयर
Hero Lectro C3 EV Cycle की डिजाइन बात करें तो इसमें आपको एक बहुत ही यूनिक और शानदार डिजाइन प्राप्त होता है और आपको बता दें कि इसे बहुत ही अच्छी क्वालिटी के मेटल फ्रेम का डिजाइन किया गया है और इसमें आपको दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा प्राप्त होती है।
नमस्ते मेरा नाम सुशील हैं और मैं मतलबी खबर का मुख्य संपादक हूँ मतलबी खबर एक ऑनलाइन Technology Website हैं जहॉं पर आपको रोज नये-नये मोबाइल और ऑटोमोबाइल से संबंधित ताजा जानकारी मिलती हैं। Contact: [email protected]