आप सभी को मोटरोला द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गया न्यू स्मार्टफोन Edge 50 Ultra के बारे मैं तो मालूम हो ही गया होगा आपको बता दे की हाल ही में इस फोन को DxOmark के कैमरा टेस्ट में शामिल किया गया था।
यहां पर इस फोन ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन और iPhone 15 को भी पीछे छोड़ दिया है, तो यदि आप एक अच्छा कैमरा फोन ढूंढ रहे हैं यह आपके लिए अच्छी चॉइस होगा तो चलिए जानते हैं इसके कैमरा स्कोर के बारे में-
Motorola Edge 50 Ultra Camera Score
DxOmark द्वारा कराए गए इस कैमरा टेस्ट में मोटरोला के इस फोन के स्कोर की बात करें तो यहां पर इस फोन में 146 पॉइंट के साथ 18 वीं रैंक हासिल की जबकि इसी साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा ने 144 पॉइंट हासिल किया और यह 23 में स्थान पर रहा।
इसके साथ ही इस टेस्ट में iPhone 15 और iPhone 15 प्लस को भी शामिल किया गया था जहां पर इन दोनों स्मार्टफोन को 145 पॉइंट प्राप्त हुए जिनके साथ यह फोन 21वीं रैंक में आए हैं।
यह भी पढ़ें:- BIS पर सामने आया Samsung का नया फोन Galaxy M05, कैमरा क्वाल्टी और फीचर्स जान पिघल जाओगे आप
नॉइज रिडक्शन और जूम में दी शानदार परफॉर्मेंस
DxOmark टेस्ट में Motorola के इस Edge 50 Ultra फोन ने अपने पिछले मॉडल के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और इसने नॉइस रिडक्शन और जूम के दौरान डिटेल रिटेंशन में काफी इंप्रूवमेंट दिखाया है
और यह सटीक एक्स्पोज़र और मिनिमल मोशन ब्लड के साथ शानदार पोर्ट्रेट कैप्चर करता है, और इस फोन में फ्रेंड्स एवं फैमिली यूज कैसे में 136 पॉइंट हासिल किए हैं।
Motorola Edge 50 Ultra में है एक्युरेटे टारगेट एक्स्पोज़र और बेहतरीन कलर कास्ट
Motorola Edge 50 Ultra फोन में दी गई कैमरा क्वालिटी में आपको एक्यूरेट टारगेट एक्स्पोज़र और बेहतरीन कलर कॉस्ट फीचर्स दिया गया है और यह फोन एचडीआर फॉर्मेट में इंप्रूव्ड एक्स्पोज़र और कलर बैलेंस के साथ ओवरऑल एक अच्छी क्वालिटी वाली इमेज ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें:- OnePlus Open Apex Edition भारत में हुआ लॉन्च, इससे पहले नहीं देखा होगा इससे खूबसूरत फोन, यह रही कीमत
Motorola Edge 50 Ultra की कैमरा क्वालिटी
इस फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस फोन की बैंक पैनल पर हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा और 50 MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 3X जूमिंग के साथ 64 MP वाला टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]