दोस्तों यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको बता में हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor द्वारा अपने एक नई स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसमें एडवांस फीचर और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी गई है।
इस फोन का नाम Honor X60 Pro है और आज हम इस आर्टिकल में हम आपको इसी फोन की विस्तृत जानकारी देंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते और जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में –
Honor X60 Pro Price In China
जहां तक बात है Honor के X60 Pro फोन की कीमत की तो आपको बता दें कि यह फोन मार्केट में चार अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत 1499 युवान से लेकर 2299 युआन तक है और वह इस प्रकार ह-
- 8GB + 128 GB – 1499 युवान लगभग ₹17700
- 8GB + 256 GB – 1699 युआन लगभग ₹20065
- 12 GB + 256 GB – 1999 युआन लगभग ₹23605
- 12 GB + 512 GB – 2299 युवान लगभग ₹27150
128GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Smart 9, देखें फीचर्स
स्पेसिफिकेशन डिटेल
चलिए फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको बता दें यह फोन कर कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है और इसमें हमें IPX5 वॉटरप्रूफ फीचर दिया गया है साथी इसमें हमें चारों कोनों पर हनी कॉम डिजाइन मिलता है फोन को गिरने पर खराबहोने से बचाता है।
इसके साथ ही आपकों बता दें कि यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ है और और इस फोन में हमें प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को ऑपरेट करता है।
- डिस्प्ले – 6.78 inch, AMOLED
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
- रैम – 12 GB तक
- स्टोरेज – 512 GB तक
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- बैक कैमरा – 108 me
- बैटरी बैकअप – 6600 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 66 W fast charging
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
रैम एवं स्टोरेज
जहां तक बात है Honor X60 Pro फोन के टाइम एवं स्टोरेज की तो इस फोन में हमें रैम और स्टोरेज के आधार पर चार वेरिएंट दिए गए हैं जहां पर 8GB रैम के साथ 128 GB और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन एवं 12 GB रैम के 256 GB और 512 GB स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।
डिस्प्ले क्वालिटी
Honor X60 Pro फोन में गेमिंग ,ब्राउजिंग, एंटरटेनमेंट आदि के लिए 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें की 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 nits की ब्राइटनेस उपलब्ध है तथा इसमें हमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा क्वालिटी
चलिए कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करते हैं तो आपको बता दे इस फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 108 MP का मुख्य कैमरा दिया गया है और इस फोन में सामने की ओर 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट
बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट की बात करें तो इस फोन में 6600 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो फोन को लंबे समय तक पावर देने में सक्षम है और इस फोन को चार्ज करनेके लिए 66 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Samsung के 50 MP कैमरा और 5000 mAh बैट्री वाले फोन में मिल रहा है 5000 का डिस्काउंट!
भारत में कब होगा लॉन्च?
Honor X60 Pro फोन की भारतीय लॉन्च के बारे में बातकरें तो आपको बता दें अभी तक कंपनी द्वारा इस फोन के भारतीय लॉन्च को लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को 2024 में ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]