HMD ने लॉन्च किया एक और बाहुबली फोन XR21, जाने फीचर और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HMD ने अपना एक और स्मार्टफोन XR21 Rugged ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है और प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन को पिछले साल Nokia ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किया गया था।

इस फोन में आपको 64 MP का रियल कैमरा बेहतरीन प्रोसेसर और ip68 रेटिंग जैसे फीचर मिलने वाले हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत को-

HMD XR21 Rugged Price in India

HMD के इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह फोन मार्केट में 6GB रैम और 128 जीब इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच हुआ है

जिसकी कीमत करीब 559.99 यूरो यानी करीब ₹54215 होती है, और यह फोन केवल एक ही कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

HMD XR21 Rugged Specification

चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस इसफोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, स्टोरेज, कनेक्टिविटी, कैमरा क्वालिटी जैसे सभी फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़ें:- HMD Arrow कुछ हफ्तों के अंदर भारत में हो सकता है लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर

HMD XR21 Rugged Display

HMD XR21 Rugged फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.49 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट 550 nits की ब्राइटनेस और 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

HMD XR21 Rugged Processor

Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस फोन में आपको Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है एवं रैम और स्टोरेज की बात करें तो डाटा रखने के लिए इस फोन में 6G रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें:- HMD Pulse भारत में एक बजट फोन के रूप में जुलाई‌ में हो सकता है लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर्स

HMD XR21 Rugged Camera Quality

HMD XR21 Rugged फोन में आपके पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 8 एमपी के अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है और सामने की ओर 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

HMD XR21 Rugged Battery

HMD XR21 Rugged फोन में 4800 mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है और इसको चार्ज करने के लिए 33 W का फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, एवं इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और डुएल स्पीकर के साथ ip68 रेटिंग मिलती है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment