Tecno POP 9 4G India Launch Conform : 5000 mAh बैटरी वाले Tecno के न्यू बजट फोन का भारतीय लॉन्च हुआ कन्फर्म !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tecno POP 9 4G India Launch Conform : आप सबको याद हो तो अभी कुछ दिनों पहले ही टेक्नो कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में 5G स्मार्टफोन को लांच किया गया था और आप कंपनी द्वारा इस फोन के 4G वेरिएंट के भारतीय लॉन्च को कंफर्म कर दिया गया है।

यदि आप कम बजट में एक स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो यह फोन आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है साथ ही यदि आप अपने बच्चों के लिए कोई फोन लेना चाहते हैं तो भी यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा तो चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और लॉन्च डेट को –

Tecno POP 9 4G Launch Date

लॉन्च डेट की बात करें तो Recno अपने इस फोन को भारतीय मार्केट में शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को लॉन्च करेगी और इस फोन को भारतीय मार्केट में तीन कलर ऑप्शन मैं लॉन्च किया जा सकता है जिम हमें ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन डिटेल

  • डिस्प्ले – 6.67 inch, HD+
  • प्रोसेसर – MediaTek Dimensity G50
  • रैम – 64 GB
  • स्टोरेज – 64 GB
  • फ्रंट कैमरा – 5 MP
  • बैक कैमरा – 13 MP
  • बैटरी बैकअप – 5000 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – – USB Type C
  • नेटवर्क – 4G, 3G, 2G,

डिस्प्ले एवं मैमोरी

कंपनी अपने Tecno POP 9 4G फोन में 6.67 इंच की एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली पंच होल डिस्पले देने जा रही है जिसमें की एक 90 Hz का रिफ्रेश रेट प्राप्त होगा और इसमें हमें हाई ब्राइटनेस मिलेगी।

और बात करें रैम तथा स्टोरेज की तो इस फोन में हमें 6GB तक डायनेमिक RAM और 64GB तक ऑन बोर्ड स्टोरेज प्राप्त हो सकता है और आप माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके स्टोरेज को आगे बढ़ा पाएंगे।

कैमरा क्वालिटी

Techno इस फोन में बैक पैनल पर तेरा एमपी का प्राइमरी कैमरा देने वाली है और इसमें एलईडी फ्लैशलाइट भी प्राप्त होगी तथा इसमें आगे की ओर 5 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया और इस फोन के कमरे में हमें आईआर रिमोट कंट्रोल फीचर मिल सकता है।

बैटरी एव चार्जर

इस फोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसको चार्ज करने के लिए USB Type C र्ट का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है बता दें कि यह फोन एक बार फोन चार्ज होने के बाद 840 घंटे तक स्टैंडबाई मूड में रह सकता है और इसमें 32 घंटे का टॉक टाइम 9.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 100 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्राप्त होगा।

Tecno POP 9 4G की संभावित कीमत

चलिए अब Tecno POP 9 4G की कीमत के बारे मेंबात करेंगे तो अब तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है और इस फोन की कीमत ₹8499 से शुरू हो सकती है।

Leave a Comment