Realme New Phone Features : Realme ने नए फोन के फीचर्स किए कंफर्म 50 MP कैमरा और 5465 mAh बैट्री के साथ होंगा लॉन्च !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme New Phone Features : दोस्तों आपको अब तक या तो मालूम होगी कि होगा कि Realme कंपनी अपनी V60 स्मार्टफोन सीरीज को मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है जिसके तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे और कंपनी द्वारा इस सिरीर के न्यू स्मार्टफोन की तैयारी कर ली गई है।

बता दे की कंपनी अपने Realme V60 Pro 5G फोन को बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रही है और इस फोन में 50 MP कैमरा क्वालिटी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एडवांस्ड फीचर्स के साथ शनदार डिजाइन दिया गया है तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में –

Realme V60 Pro 5G Features Expected

चलिए अभी फोन के फीचर्स के बारे में बात करते हैं तो आपको बता दें इस फोन के फीचर्स को लेकर अभी ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई अन्य माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन में हमें एक अक्टूबर प्रोसेसर दिया जाएगा और फोन में 4GB से 12 GB रैम ऑप्शन एवं 128 GB से 1TB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।

  • डिस्प्ले – 6.67 inch, IPS LCD
  • प्रोसेसर – not revealed
  • रैम – 12 GB तक
  • स्टोरेज – 1 TB तक
  • फ्रंट कैमरा + 8 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP
  • बैटरी बैकअप – 5465 mah
  • चार्जिंग सपोर्ट – 45 W fast charging
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

डिस्प्ले क्वालिटी –

प्राप्त जानकारी अनुसार रियल में अपने न्यू स्मार्टफोन में 6.7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखी जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 1604 x 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया जा सकता है एवं इसमें हमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

कैमरा क्वालिटी –

मिल रही जानकारी अनुसार काजल में अपनी इस फोन में 50 MP की प्राइमरी कैमरा क्वालिटी दे सकती है एवं हमें फोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है और सामने की ओर सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट –

प्राप्त जानकारी अनुसार Realme अपने इसमें 5465 mAh की बैटरी दे सकती है और इस फोन को चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 45 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Realme V60 Pro 5G कब होगा लॉन्च और क्या होगी कीमत?

बात करें कि Realme V60 Pro 5G फोन कब लॉन्च किया जाएगा तो आपको बता दें इसके लॉन्च को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने आ चुकी है और यह फोन 29 नवंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे चीन के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद इसे अन्य मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Leave a Comment