RedMagic New Phone Launched : दोस्तों अगर आपको मालूम हो तो अभी कुछ दिनों पहले स्मार्टफोन निर्माता कंपनी RedMagic द्वारा चीन के मार्केट में एक 5G फोन 10 Pro को लॉन्च किया गया था, और अब कंपनी द्वारा इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है।
बता दे इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले 24 GB तक रैम और एडवांस्ड फीचर्स के साथ एक शानदार बैटरी बैकअप दिया गया है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स एवं कीमत के बारे में –
RedMagic 10 Pro 5G Price
कीमत की बात की जाए तो बता दे RedMagic 10 Pro 5G फोन ग्लोबल मार्केट में तीन वेरिएंटमें लॉन्च किया गया है और कंपनी द्वारा इस फोन में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं, एवं उनकी कीमत इस प्रकार हैं –
- 12 GB + 256 GB – $649, लगभग ₹54950
- 16 GB + 512 GB – $799, लगभग ₹67650
- 24 GB + 1 TB – $999, लगभग ₹84585
RedMagic 10 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन डिटेल –
इस 5G फोन के फीचर्स की बात करें तो बता दे यह फोन Android V15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है और इसमें Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर दिया गया है जो प्रोसेसिंग तकनीक पर बेस्ड है और इसमें Adreno 830 GPU दिया गया है जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग को संभालता है।
- डिस्प्ले – 6.85 inch, OLED
- प्रोसेसर – Snapdragon 8 Elite
- रैम – 12 GB, 16 GB, 24 GB
- स्टोरेज – 256 GB, 512 GB, 1TB
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- बैक कैमरा – 50 MP 50 MP+ 2 MP
- बैटरी बैकअप – 7050 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 100 W fast charging
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले क्वालिटी –
इस फोन में 6 दिसंबर 85 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें की 144 Hz का रिफ्रेश रेट और 960 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 2688 x 1216 पिक्सल का 1.5K वाला रेजोल्यूशन दिया गया है, एवं इसमें इंडस्ट्रियल फिंगरप्रिंट सेंसर प्राप्त होता है।
रैम एवं स्टोरेज –
रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस फोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जहां पर हमें 12 GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज 16GB रैम के साथ 512 GB इंटरनल स्टोरेज और 24 GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
कैमरा क्वालिटी –
फोटोग्राफी का शौक रखना वालों के लिए इस फोन में पीछे की और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का माइक्रो कैमरा है तथा सामने की ओर 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअप एवं चार्जर –
इस फोन में पावर सपोर्ट के लिए 7050 mAh की बैटरी दी गई है जुनून रिमूवेबल है और इसे चार्ज करने के लिए 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो फोन को लगभग 40 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।
RedMagic 10 Pro 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
बात करेंगे RedMagic 10 Pro 5G फोन भारतीय मार्केट में कब लॉन्चहोगा तो आपको बता दें कि यह कंपनी मुख्यतः अपने स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं करती है परंतु हो सकता है इस फोन को 2025 में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाए।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]