Oppo Find X8 Price Down : आप सभी को मालूम होगा अभी कुछ दिनों पहले ही Oppo कंपनी द्वारा अपने स्मार्टफोन Find X8 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है और फोन की सेल भी शुरू हो चुकी है और फ्लिपकार्ट पर वर्तमान में इस फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
आपको बता दे इस फोन में कंपनी द्वारा 12gb रैम और 6.56 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है तथा इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर वह एडवांस्ड फीचर्स से दिए गए हैं तो चलिए जानते हैं फोन के फीचर्स एवं ऑफर के बारे में –
Oppo Find X8 5G Flipkart Sale Offer –
कीमत और ऑफर की बात करें तो बता दे यह फोन मार्केट में 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट पर ₹69999 की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन वर्तमान में और एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर₹7000 का डिस्काउंट मिल रहा है।
Oppo Find X8 5G की स्पेसिफिकेशन डिटेल –
फीचर्स की बात करें तो बता दे कि यह फोन एंड्राइड Android V15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट है और इस फोन मैं प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को ऑपरेट करने में मदद करता है और इस फोन का वजन मात्र 193 g है एवं इसमें हमें शानदार स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
- डिस्प्ले – 6.59 inch, AMOLED
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity G50 9400
- रैम – 12 GB
- स्टोरेज – 256 GB
- फ्रंट कैमरा -;50 MP
- बैक कैमरा – 50 MP + 50 MP + 50 MP
- बैटरी बैकअप – 5630 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 80 W Fast Charging, 50 W Wireless charger
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले एवं मैमोरी –
Oppo कंपनी ने इस फोन में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है जिसमें की 72760 x 1256 पिक्सल का फुल ल एचडी प्लस रेजोल्यूशन एवं 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 nits की ब्राइटनेस दी गई है एवं इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।
बात करें रैम और स्टोरेज की तो फोन में डाटा स्टोर करने के लिए 12 GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है एवं इसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तमाल नहीं कर सकते हैं।
कैमरा क्वालिटी –
फोटोग्राफी के लिए Oppo Find X8 5G फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर तीनों कमरे 50 MP की कैमरा क्वालिटी के हैं और इसमें एक सेल्फी कैमरा दिया गया है कि 50 MP का है और इसमें कई सारे कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।
बैटरी बैकअप एवं चार्जर –
पावर सपोर्ट की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 5630 mAh की बैटरी दी गई है जो नॉन रिमूवेबल है और इसको चार्ज करने के 80 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50 वाटW का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
क्या खरीदना चाहिए Oppo Find X8 5G फोन?
बात करें कि क्या आपको Oppo Find X8 5G फोन खरीदना चाहिए या नहीं तो आपको बता दें कि यदि आप प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टफोन चलाना पसंद है और अपने लिए नया फोन लेना चाहते हैं तुझे फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा और इसमें हमें बहुत ही अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]