Motorola Razr 50 Ultra Mocha Mouse Edition Launched : मोटरोला के 32 MP सेल्फी कैमरा वाले फोन का न्यू कलर एडिशन हुआ लॉन्च !

Motorola Razr 50 Ultra Mocha Mouse Edition Launched : आप सबको Motorola कंपनी द्वारा कुछ समय पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च किए गए फ्लैगशिप फोन Razr 50 Ultra के बारे में तो जानकारी होगी ही और अब कंपनी द्वारा इस फोन को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

बता दे इस फोन में दिया गया नया कलर ऑप्शन बहुत ही शानदार है और इसके फीचर्स में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जनते हैं इस फोन तथा इस पर प्राप्त हो रहे न्यू कलर ऑप्शन के बारे में –

Motorola Razr 50 Ultra Mocha Mouse Edition Price

बात करें Motorola Razr 50 Ultra Mocha Mouse Edition फोन की कीमत की तो आपको पता नहीं यह फोन भारतीय मार्केट में 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ ₹99999 की कीमत मेंलॉन्च किया गया था जो वर्तमान में अमेजॉन परमात्मा ₹79999 की कीमत पर प्राप्त हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola Razr 50 Ultra Mocha Mouse Edition कि स्पेसिफिकेशन डिटेल

फीचर्स की बात करें तो बता दिया फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जिसमें हमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और इस फोन में IPX8 रेटिंग दी गई है जो कि इस फोन को वाटरप्रूफ फॉरेस्ट बनती है तथा इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए गए जिनकी साउंड क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी है।

  • डिस्प्ले – 6.9 inch, AMOLED
  • प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
  • रैम – 12 GB
  • स्टोरेज – 512 GB
  • फ्रंट कैमरा – 32 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP + 13 MP
  • बैटरी बैकअप – 4200 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – USB Type C Port
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G 2G

डिस्प्ले एवं मैमोरी –

मोटरोला कंपनी द्वारा इस फोन में 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है तथा इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12 GB रैम एवं 512 GB स्टोरेज दी गई है।

कैमरा क्वालिटी –

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा और 13 MP का सेकेंडरी कैमरा है और सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी एव चार्जर –

इस फोन में पावर सपोर्ट के लिए 4200 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई जो फोन को पावर सपोर्ट देती है और इसको चार्ज करने के लिए हमें USB Type C Port के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Motorola Razr 50 Ultra Mocha Mouse Edition में क्या है खास?

चलिए अब बात करते हैं कि Motorola Razr 50 Ultra Mocha Mouse Edition फोन में आखिर क्या खास है तो जैसा कि हमने आपको बताया यह फोन न्यू कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है और आपको बता दें कि पहले इस फोन को मिडनाइट ब्लू और स्प्रिंग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और अभी फोन में मोचा मूस कलर ऑप्शन दिया गया है।

Leave a Comment