Motorola Edge 50 Neo Mocha Mouse Edition Launched : क्या आप Motorola द्वारा लांच किए गए Edge 50 Neo स्मार्टफोन को लेने का विचार बना रहे थे तो अब आपके लिए एक और अच्छी खबर है आपको बता दे कंपनी द्वारा अब इस फोन को एक नए कलर ऑप्शन के साथ लांच कर दिया गया है।
इस न्यू कलर ऑप्शन का नाम Mocha Mouse Edition रखा गया है और इसमें हमें 50 MP की कैमरा क्वालिटी और एडवांस्ड फीचर्स के साथ शानदार स्टोरेज दी गई है तो चलिए जानते हैं इस फोन तथा इसके न्यू कलर ऑप्शन के बारे में –
Motorola Edge 50 Neo Mocha Mouse Edition Price –
सबसे पहले बात करते हैं इस फोन की कीमतकी तो आपको बता दें यह फोन भारतीय मार्केट में 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ ₹23999 की कीमत में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में आप इसे फ्लिपकार्ट से मात्र ₹21999 की कीमत में प्राप्त कर सकते हैं।
Motorola Edge 50 Neo Mocha Mouse Edition की स्पेसिफिकेशन डिटेल
बात करें फीचर्स के बारे में तो बता रही है फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है और इस फोन में हमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है जो इस फोन को मल्टिप्रोसेसिंग, गेमिंग, ब्राउजिंग आदि मैं मदद करता है एवं इस फोन में वॉटरप्रूफ, डस्टप्रूफ टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
- डिस्प्ले – 6.4 inch, POLED
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 7300
- रैम – 12 GB तक
- स्टोरेज – 512 GB तक
- फ्रंट कैमरा – 32 MP
- बैक कैमरा – 50 MP + 13 MP + 10 MP
- बैटरी बैकअप – 4310 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – USB Type C Port
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G 2G
डिस्प्ले एवं मैमोरी –
कंपनी द्वारा इस फोन में 6.4 इंच की POLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है तथा इस फोन में हमें डाटा स्टोर करने के लिए 12 GB तक रैम एवं 512 GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।
कैमरा क्वालिटी –
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी द्वारा पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा, 13 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी एव चार्जर –
बात करें पावर सपोर्ट के बारे में है तो Motorola Edge 50 Neo Mocha Mouse Edition फोन में कंपनी द्वारा 4310 mAh की बैटरी दी गई है जो इस फोन को पावर सपोर्ट देती है और इसको चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Motorola Edge 50 Neo Mocha Mouse Edition में क्या है नया?
चलिए अब बात करते हैं कि Motorola Edge 50 Neo Mocha Mouse Edition फोन में नया क्या है तो बता दे कि पहले यह फोन भारतीय मार्केट में ग्रिशैले, नॉटिकल ब्लू लेते और पांइन्सियाना कलर ऑप्शन मेंलॉन्च किया गया था, और अभी फोन में एक नया कलर ऑप्शन जोड़ा गया है जिसका नाम Mocha Mouse है और यह कलर ऑप्शन बहुत ही ज्यादा आकर्षक है।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]