Tecno New Foldable Phone Launched In India : 5750 mAh बैटरी और 24 GB स्टोरेज के साथ Tecno ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल फोन !

Tecno New Foldable Phone Launched In India : आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद अब Tecno कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में अपने न्यू फोल्डेबल फोन को लांच कर दिया गया है जिसका नाम Tecno Phantom V Fold 2 है।

आपको बता दें इस फोन में कंपनी द्वारा 50 MP की कैमरा क्वालिटी लेटेस्ट 5G प्रोसेसर तथा एडवांस्ड फीचर्स के साथ एक शानदार स्टोरेज दी गई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में –

Tecno Phantom V Fold 2 Price In India –

चलिए बात करते हैं Tecno Phantom V Fold 2 फोन की कीमत की तो आपको बता दें कि यह फोन एक प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टफोन है और इस फोन की कीमत भारतीय मार्केट में ₹79999 रखी गई है एवं यह फोन 13 दिसंबर से अमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tecno Phantom V Fold 2 की स्पेसिफिकेशन डिटेल

बात करें फीचर्स की तो आपको बता दें यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया है और इस फोन में हमें MediaTek Dimensity 9000 Plus प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2 Ghz की स्पीड पर कार्यकर्ता है एवं इसमें IP69 रेटिंग दी गई है जो इसे वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाती है।

  • डिस्प्ले – 6.42 inch, (outer), 7.85 inch, (inner)
  • प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 9000 Plus
  • रैम स्टोरेज – 512 GB
  • फ्रंट कैमरा – 32 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP + 50 MP + 50 MP
  • बैटरी बैकअप – 5750 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 70 W fast charging, 15 W wireless charger
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

डिस्प्ले क्वालिटी –

Tecno कंपनी के इस फोन के नाम से ही मालूम चलता है कि यह एक फोल्डेबल फोन है और इस फोन में हमें दो डिस्प्ले दी गई है जिसमें 6.42 इंच की आउटर AMOLED डिस्प्ले और 7.85 इंच की इनर AMOLED डिस्प्ले है तथा हमें इन डिस्पले में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

रैम और स्टोरेज –

इसके अलावा बात करें Tecno Phantom V Fold 2 फोन की रैम और स्टोरेज की तो यह फोन हमें 12 GB रैम तथा 512 GB स्टोरेज के साथ प्राप्त होता है और इस फोन में हमें 12 GB की एक्सटेंडेड रैम दी गई है जिसके बाद यह फोन 24 GB रैम की क्षमता से कार्य कर सकता है।

कैमरा क्वालिटी –

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए इस फोन में कंपनी द्वारा सामने की ओर 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 MP का पोट्रेट लेंस शामिल हैं।

बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट –

Tecno Phantom V Fold 2 फोन को पावर सपोर्ट देने के लिए कंपनी द्वारा 5750 mAh की बैटरी दी गई है जो इस पावर सपोर्ट देती है और इसको चार्ज करने के लिए हमें 70 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट एवं 15 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Comment