Huawei Nova 13 Pro Launched Globally : 12 GB रैम और 100 W चार्जिंग के साथ ग्लोबली लॉन्च हुआ Nova 13 Pro !

Huawei Nova 13 Pro Launched Globally : Huawei कंपनी के स्मार्टफोन उपयोग करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी द्वारा अपनें नए फ्लैगशिप फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसका नाम Huawei Nova 13 Pro है।

आपको बता दे इस फोन में कंपनी द्वारा डबल सेल्फी कैमरा, एडवांस Ai फीचर्स और 100 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक प्रीमियम डिजाइन दिया गया है तो चलिए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में –

Huawei Nova 13 Pro Global Price –

सबसे पहले बात करते हैं फोन की कीमत की तो आपको बता दें कि इस फोन को ग्लोबल मार्केट में 699 यूरो की कीमत में लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपए में लगभग ₹62050 होती है और यह फोन जनवरी 2025 में यूएई में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि कुछ देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Huawei Nova 13 Pro की स्पेसिफिकेशन डिटेल –

फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि Huawei Nova 13 Pro फोन में 4G कनेक्टिविटी दी गई है और इसके साथ इसमें Wi-Fi 802.11ax, Bluetooth 5.2 LE, GPS, NFC कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं और यह फोन EMUI 14.2 पर आधारित है।

  • डिस्प्ले – 6.76 inch, LTPO OLED
  • प्रोसेसर – EMIU 14.2
  • रैम – 12 GB
  • स्टोरेज – 128 GB / 256 GB
  • फ्रंट कैमरा – 60 MP + 8 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP + 8 MP
  • बैटरी बैकअप – 5000 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 100 W fast charging with AI temperature control
  • नेटवर्क – 4G 3G, 2G,

डिस्प्ले क्वालिटी –

इस फोन में कंपनी द्वारा 6.76 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 2160 Hz का हाई फ्रीक्वेंसी डिंमिंग दी गई है और इसमें हमें 2776 x 1224 पिक्सल का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

रैम और स्टोरेज –

Huawei Nova 13 Pro फोन में डाटा स्टोर करने करने के लिए हमें 12 GB रैम के साथ 128 GB और 256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं जहां आप अपना डाटा सुरक्षित रख सकते हैं।

कैमरा क्वालिटी –

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा उपलब्ध है एवं सामने की ओर सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए 60 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जर –

चलिए फोन के पावर सपोर्ट की बात करते हैं तो आपको बता दें कि इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो इस पावर सपोर्ट देती है और फोन को चार्ज करने के लिए Ai चार्जिंग तापमान नियंत्रण फीचर के साथ 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Comment