Honor GT Launched In China : 50 MP कैमरा और कूलिंग सिस्टम के साथ Honor ने लांच किया नया फोन, देख फीचर्स और कीमत !

Honor GT Launched In China : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor द्वारा अपनी एक हार्डकोर गेमिंग स्माटफोन को चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसका नाम Honor GT है एवं इसमें हमें आकर्षक डिजाइन तथा फ्लैगशिप लेवल प्रोसेसर दिया गया है।

आपको बता दे इस फोन में Ai फीचर्स भी दिए गए हैं और इस फोन को गेमर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और इसमें हमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी प्राप्त होती है तो चलिए जानते हैं इसके सभी फीचर्स एवं कीमत के बारे में –

Honor GT Price

Honor GT फोन की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो आपको बता दें कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जहां पर हमें फैंटम ब्लैक, आइस क्रिस्टल व्हाइट एवं अरोरा ग्रीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं, और यह फोन 5 वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिनकी कीमत इस प्रकार है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • 12 GB + 256 GB – 2199 युआन, लगभग ₹25635
  • 12 GB + 512 GB – 2599 युआन, लगभग ₹30298
  • 16 GB + 256 GB – 2399 युआन, लगभग ₹27966
  • 16 GB + 512 GB – 2899 युआन, लगभग ₹33776
  • 16 GB + 1TB – 3299 युआन, लगभग ₹38459

Honor GT की स्पेसिफिकेशन डिटेल

इस गेमिंग स्माटफोन के फीचर्स की बात करें तो बता दे यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ है और इसमें गेमिंग के दौरान फोन में आने वाली हीट को कंट्रोल करने के लिए इसमें एक एडवांस्ड 3D नेचुरल सरकुलेशन कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

इसके साथ ही इस फोन में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP65 रेटिंग दी गई है एवं इसमें 5G नेटवर्क ताकि कनेक्टिविटी प्राप्त होती है और इसमें Wi-F, blutooth, NFC, USB जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं एवं इसमें ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

  • डिस्प्ले – 6.7 inch, AMOLED
  • प्रोसेसर – Snapdragon 8 Gen 3
  • रैम – 12 GB / 16 GB
  • स्टोरेज – 1 TB तक
  • फ्रंट कैमरा – 16 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP + 12 MP
  • बैटरी बैकअप – 5300 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 100 W fast charging
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

डिस्प्ले क्वालिटी –

Honor ने अपने इस फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 2664 x 1200 px का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है एवं इसमें हमें 1.07 बिलियन कलर्स कांबिनेशन प्राप्त होता है तथा इसमें 4000 nits की ब्राइटनेस और आई प्रोटक्शन फीचर दिए गए हैं।

रैम और स्टोरेज –

फोन की रैम और स्टोरेज के बारे में बात करें तो इस फोन में डाटा रखने के लिए हमें पांच अलग-अलग वेरिएंट प्राप्त हो रहे हैं जहां पर हमें 12 GB रैम के साथ 256 GB और 512 GB स्टोरेज ऑप्शन तथा 16GB रैम के साथ 256 GB, 512 GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।

कैमरा क्वालिटी –

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर हमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 MP का मुख्य कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइडकैमरा दिया गया है और सामने की और इसमें 16 MP काफ्रंट कैमरा दिया गया है और आप इन कैमरा की सहायता से 4K की क्वालिटी वाली वीडियो बना सकते हैं।

बैटरी एव चार्जर –

बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट की बात करें तो इस फोन में 5300 mAh की बैटरी दी गई हैजो आपको लंबे समय तक गेमिंग करने में मदद करेगी एवं इसमें 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिसकी सहायता से आप इसे कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर पाएंगे।

Honor GT भारत में कब होगा लॉन्च?

अब बात करते हैं कि Honor GT फोन भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होगा तो आपको बता दें अभी इसके बारे में कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई लेकिन उम्मीद है कि इसे 2025 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया सकता है।

Leave a Comment