Vivo Y29 5G India Pricing Revealed : जैसा कि आपको मालूम होगा वीवो कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी स्मार्टफोन सीरीज के फोन को लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Vivo Y29 5G है।
आपको बता दे इस फोन को कर अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है और यह फोन मिड रेंज कीमत में लॉन्च किया जाएगा और इसमें आपको 50 MP की कैमरा क्वालिटी एवं एडवांस्ड फीचर्स प्राप्त होंगे हैं तो आईए जानते हैं इस फोन के बारे में –
Vivo Y29 5G Price In India –
सामने आई जानकारी के अनुसार Vivo कंपनी अपने Vivo Y29 5G फोन को भारतीय मार्केट में चार वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है एवं इस फोन में हमें तीन कलर ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी कीमत इस प्रकार हो सकती है –
- 4 GB + 128 GB – ₹13999
- 6 GB + 128 GB – ₹15499
- 8GB + 128 GB – ₹16999
- 8GB + 256 GB – ₹18999
Vivo Y29 5G की स्पेसिफिकेशन डिटेल –
चलिए अब इसके फीचर्स के बारे में बात करते हैं तो आपको बता दें कि यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा और इसमें हमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जाएगा तथा इसमें हमें IP64 डस्ट एवं वाटर रेसिस्टेंट फीचर प्राप्त होगा और इसमें SGS सर्टिफिकेशन एवं मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट रेटिंग प्राप्त हगी।
- डिस्प्ले – 6.68 inch,
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 6300
- रैम -;4 GB / 6 GB / 8 GB
- स्टोरेज – 128 GB / 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- बैक कैमरा – 50 MP + 0.08 MP
- बैटरी बैकअप – 5500 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 44 W fast charging
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले क्वालिटी –
सामने आई जानकारी अनुसार वो अपने इस फोन में 6.68 इंच की डिस्प्ले देगी जिसमें कि हमें पंच होल कट आउट प्राप्त होगा तथा इसमें हमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया जाएगा।
रैम एवं स्टोरेज –
जैसाकि हमने जाना इस फोन कोरैम और स्टोरेज के आधार पर कर अलग-अलग वेरिएंट मेंलॉन्च किया जा सकता है जहां हमें 4 GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8GBरैम ऑप्शन के साथ 128 GB और 256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।
कैमरा क्वालिटी –
वीवो कंपनी अपने इस फोन में पीछे की ओर गूगल कैमरा सेटअप देगी जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा और 0.08 MP का सेकेंडरी कैमरा होगा और सामने की ओर सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा होगा।
बैटरी एव चार्जर –
पावर सपोर्ट के लिए इस फोन में 5500 mAh की बैटरी दी जाएगी जो ऐसे पावर देगी और इसको चार्ज करने के लिए 44 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा एवं फोन पर बैटरी को नॉन रिमूवेबल रखा जाएगा।
Vivo Y29 5G किस दिन होगा लॉन्च ?
बात करें की Vivo Y29 5G फोन भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होगा तो अभी फोन के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशल डेट सामने नहीं आई है लेकिन कहां जा रहा है इस फोन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]