Honor Magic 7 RSR Prosche Design Launched In China : आप सभी को यह तो मालूम ही होगा कि Honor कंपनी चीन के मार्केट मैं अपनी न्यू स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर चुकी है जिसके तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे और आप कंपनी ने इस फोन के तीसरे स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में लॉन्च किया है।
इस फोन में कंपनी द्वारा 200 MP का शानदार टेलीफोटो कैमरा 24 GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं तो आईए जानते हैं फोन की सभी फीचर और कीमत के बारे में –
Honor Magic 7 RSR Prosche Design Price
इस फोन की कीमत और उपलब्धता की बात नहीं तो बता दे इस फोन को चीन के मार्केट में दो कलर ऑप्शन के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इस फोन की 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7999 युआन लगभग ₹93000 और 24 GB रैम तथा 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत 899 युआन लगभग ₹105000 रखी गई है।
Honor Magic 7 RSR Prosche Design की स्पेसिफिकेशन डिटेल –
जहां तक बात है इस फोन के फीचर्स की तो आपको बता दें कि यह फोन Android V15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया है और इसमें Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को कार्य करने में मदद करता है और इसमें हमें वाटर एवं डस्ट रेजिस्टेंस के साथ ग्लास स्क्रैच और ड्रॉप रेजिस्टेंस फीचर सभी दिए हैं।हैं
- डिस्प्ले – 6.8 inch, AMOLED
- प्रोसेसर – Snapdragon 8 Gen Elite
- रैम – 16 GB / 24 GB
- स्टोरेज – 512 GB / 1 TB
- फ्रंट कैमरा – 50 MP
- बैक कैमरा – 50 MP + 50 MP + 200 MP
- बैटरी बैकअप – 5850 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 100 W fast charging + 80 W wireless charger
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G 2G
डिस्प्ले क्वालिटी –
Honor की इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.68 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें हमें 1280 x 2800 पिक्सल का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है इसके साथ ही इसमें 5000 nits की पिक ब्राइटनेस और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रैम और स्टोरेज –
रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस फोन को इस आधार पर दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जहां पर हमें 16GB रैम के साथ 512 GB स्टोरेज और 24 GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
कैमरा क्वालिटी –
कंपनी द्वारा इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां 50 MP का मुख्य कैमरा 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 200 MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है तथा सामने की और इसमें 50 MP का सेल्फी कैमरा प्राप्त होता है।
बैटरी एवं चार्जर –
बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट की बात करें तो इस फोन में 5850 mAh की बैटरी दी गई जो इस पावर सपोर्ट देती है और इसको चार्ज करने के लिए 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट एवं 80 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
नमस्ते मेरा नाम सुशील हैं और मैं मतलबी खबर का मुख्य संपादक हूँ मतलबी खबर एक ऑनलाइन Technology Website हैं जहॉं पर आपको रोज नये-नये मोबाइल और ऑटोमोबाइल से संबंधित ताजा जानकारी मिलती हैं। Contact: [email protected]