अब Hero की हेकड़ी निकालने आया Bajaj CT 125X का नया दमदार बाइक, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Bajaj CT 125X Bike Price in India: हमें यह बात अच्छी तरीके से मालूम है कि भारतीय मार्केट में 125cc सेगमेंट में बहुत सारी बाइक उपलब्ध है परंतु भारतीय कुछ गिनी चुनी बाइक के ऊपर ही भरोसा करते हैं और उन्हीं को खरीदना पसंद करते हैं।

और इन्हीं चुनिंदा बाइक में से एक Bajaj कंपनी बाइक CT 125X भी है जो की काफी स्टाइलिश और आधुनिक है तथा इसमें अच्छा माइलेज प्राप्त होता है तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में-

Bajaj CT 125X Bike Price in India

कीमत की बात करें तो Bajaj CT 125X Bike बाइक में भारतीय मार्केट में ₹75277 की एक्स शोरूम कीमत में प्राप्त हो जाती है और आपको बता दें की आपको अलग-अलग राज्यों के अनुसार इसकी कीमत में कुछ परिवर्तन मिल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- सनरूफ के साथ Hyundai ने लांच किया Venue का नया वेरिएंट S(0) Plus, सेफ्टी फीचर्स भी है पहले से अच्छे, जाने क्या है कीमत?

Bajaj CT 125X Bike में दिए गए फीचर्स

Bajaj CT 125X Bike बाइक में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्राप्त होता है जिसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर प्राप्त होता है इसके अलावा इसमें आपको फ्यूल, इंडिकेटर स्टैंडर्ड, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

डिजाइन: जहां तक बात है Bajaj CT 125X Bike बाइक के डिजाइन की इस बाइक में हमें एक बहुत ही अच्छा और शानदार डिजाइन मिलता है तथा इसमें दी गई सर्कुलर हैलोजेन हेडलैंप इसे कॉपी आकर्षक बनाती है और इस बाइक में हमें तीन कलर ऑप्शन प्राप्त होते हैं।

यह भी पढ़ें:- नए अवतार और गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में अपना जलवा बिखेरने आ गई है New Maruti Alto CNG, जाने कीमत?

इंजन एवं माइलेज: इंजन की बात की जाए तो इसमें 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो10.7 bhp की पावर और 11nm का टॉर्क जनरेट करता है एवं इसे पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बॉक्स के साथ जोड़ा गया है और माइलेज की बात करें तो यह बाइक हमें 60 से 65 km प्रतिलीटर का माइलेज देती हैं।

सस्पेंशन एवं ब्रेक: बात करें इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की तो Bajaj CT 125X Bike बाइक में हमें योर टेलीस्कोप फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर ड्यूल स्प्रिंग शॉप ऑब्जर्वर दिए गए हैं तथा इस बाइक में हमें आगे और पीछे दोनों ओर 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है।

Leave a Comment