नए रंगों के साथ लॉन्च हुई Harley Davidson X440, कीमत अभी वही, जाने और क्या हुए परिवर्तन

Harley Davidson X440: यदि आप क्रूजर बाइक चलाना पसंद करते हैं तो आप Hero मोटोकार्प की Harley Davidson X440 बाइक के बारे में जरुर जानते होंगे और अब इस बाइक में कंपनी द्वारा दो नए रंग दिए गए हैं।

आपको बता दें कि इसके अलावा Harley Davidson X440 बाइक में अन्य ज्यादा परिवर्तन नहीं हुए हैं और इसमें वहीं फीचर्स प्राप्त हो रहे हैं तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में-

Harley Davidson X440 New Colour Options

Harley Davidson X440 बाइक की कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बाइक में हमें मस्टर्ड/गोल्डफिश सिल्वर तथा बाजा ऑरेंज दो नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें यह बाइक काफी ज्यादा आकर्षक और यूनिक दिखाई दे रही है इसके अलावा इसमें हमें सात कलर ऑप्शन और दिए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर AutoNxt X45 हुआ लॉन्च, 3 घंटे चार्ज करके चलाओ 8 घंटे और कीमत है मात्र इतनी

Harley Davidson X440 Specifications

Harley Davidson X440 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में हमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्राप्त होता है इसके साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी यूएसबी चार्जिंग मोर टर्न्ड में टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स प्राप्त होते हैं।

डिजाइन: तीन वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में प्राप्त होने वाली इस बाइक में हमें एक बहुत ही शानदार नियो रेट्रो डिजाइन प्राप्त होता है एवं इसमें शानदार स्पोक व्हील, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एलईडी लाइट दी गई है जो इसे और भी आकर्षक बनाती हैं।

सस्पेंशन और ब्रेक: इस बाइक में हमें आगे की ओर अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर गैस चार्ज प्री लोड एडजेस्टेबल ट्विन रियर शॉप ऑब्जर्वर दिए गए हैं एवं इसमें हमें दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक की सुविधा जो डुएल चैनल एब्स के साथ कनेक्ट हैं।

यह भी पढ़ें:- Yamaha और KTM के होश उड़ाने आ रही है TVS की कम बजट वाली स्पोर्ट बाइक, अभी जाने इसके बारे में

Harley Davidson X440 Mileage

Harley Davidson X440 बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें हमें 440 cc का bs6 इंजन दिया जाता है जो 27 bhp पावर और 38 म का टॉर्क जनरेट करता है

और इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है तथा माइलेज की बात करें तो यह बाइक हमें लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Harley Davidson X440 Price

आपको बता दें कि Harley Davidson X440 की कीमत में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है और यह पहले की तरह ही ₹3. 25 लाख की ऑन रोड कीमत में प्राप्त हो रही है और इसमें आपको तीन वेरिएंट प्राप्त होते हैं।

Leave a Comment