HMD Arrow Launch Date in India: कुछ हफ्तों के अंदर भारत में हो सकता है लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर

HMD Arrow Launch Date in India: जैसा कि हम सभी को मालूम है HMD India अपने न्यू स्मार्टफोन HMD Pulse भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। परंतु हाल ही में सामने आई जानकारी अनुसार इस फोन से पहले HMD अपने एक और फोन HMD Arrow को मार्केट लॉन्च कर सकती है।

हालांकि इस फोन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई लेकिन यह नाम कंपनी को हाल ही में x.com पर आयोजित हुई प्रतियोगिता के माध्यम से प्राप्त हुआ है तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-

HMD Arrow Launch Date in India

HMD Arrow फोन की लॉन्च डेट बात करें तो अभी इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है परंतु यह उम्मीद की जा रही है कि यह फोन आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HMD Arrow Features (संभावित)

हालांकि दोस्तों इस फोन फीचर्स के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है लेकिन सोशल मीडिया से जानकारी के अनुसार इसमें यह फीचर्स हो सकते हैं।

HMD Arrow Display

जानकारी अनुसार HMD Arrow फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits की ब्राइटनेस वाली 6.65 इंच की HD+ LCD स्क्रीन प्राप्त हो सकती है।

यह भी पढ़ें:- शानदार बैटरी बैकअप और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा Vivo X200 Pro

HMD Arrow Processor & Memory

मिली जानकारीके अनुसार यह फोन Android V14 पर आधारित होगा और इसमें आपको Unisoc T606 चिपसेट दिया जा सकता है और बात करें इसकी मेमोरी की तो इसमें 6GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज दी जा सकती है।

HMD Arrow Camera Quality

प्राप्त जानकारी अनुसार HMD Arrow फोन में आपको 13 MP का प्राइमरी रियर कैमरा और एक सहायक लैंप दिया जाएगा साथ ही पीछे की ओर एक एलइडी फ्लैशलाइट भी मिलेगी एवं सामने की ओर 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Oppo A3 Pro भारत में 8GB रैम, 5100 mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्‍च, जानें क्‍या होगी कीमत

HMD Arrow Battery Backup

HMD Arrow फोन में 5000 mAh बैटरी प्राप्त हो सकती है और साथ ही 10 W का चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है एवं इस फोन में आपको Wi-Fi 5 और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी भी प्राप्त हो सकती है।

HMD Arrow Price in india

HMD Arrow फोन की कीमत की बात करें तो अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एक बजट फोन के रूप में लॉन्च हो सकता है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment