लो बजट में आया HMD Aura, कहां मिलेगा यह फोन और क्या है फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HMD Aura: HMD कंपनी ने Pulse Series और HMD Vibe को ग्लोबल लॉन्च करने के मार्केट में एक नया फोन HMD Aura लॉन्च किया है और अभी इसे ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में लो बजट फोन के रूप में लॉन्च किया गया है।

तो यदि आप भी इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े जहां आपको इस फोन के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-

HMD Aura Price In India

HMD कंपनी द्वारा ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में लॉन्च किए गए HMD Aura फोन की कीमत बात करें तो इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ AUD180 में लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹9799 के करीब होती है।

आपको बता दें कि इस फोन को कंपनी द्वारा दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और जल्दी से भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।

HMD Aura Features

HMD Aura फोन के फीचर्स के रूप में Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Unisoc SC9863A1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को बढ़िया परफॉर्मेंस देने में मदद करता है और इसमें 4GB रैम तथा 64GB स्टोरेज दी गई है।

HMD Aura की डिस्प्ले

HMD Aura फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 900×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है और यह IPS LCD स्क्रीन है।

यह भी पढ़ें: HMD Arrow: कुछ हफ्तों के अंदर भारत में हो सकता है लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर

HMD Aura की कैमरा क्वालिटी

HMD Aura फोन में पीछे की ओर ड्यूल रियर कैमरा दिया गया जहां पर 13 MP का मुख्य कैमरा और एक सेकेंडरी डेप्थ कैमरा सामने की और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

HMD Aura का बैटरी बैकअप

रही बात बैटरी बैकअप की तो HMD Aura में 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो एक बार फुल चार्ज होने पर फोन को करीब 10 से 15 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है और इसमें 10 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment