HMD New Entry Level Smartphone Launched : 5000 mAh बैटरी और 6.56 इंच की डिस्प्ले के साथ HMD ने लांच किया नया बजट फोन !

HMD New Entry Level Smartphone Launched : क्या आप एक कम बजट वाला स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं यदि हां तो आपके लिए अच्छी खबर है आपको बता दें कि हाल ही में HMD कंपनी द्वारा अपने एक ऐसे ही एंट्री लेवल स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है जिसका नाम HMD Arc है।

आपको बता दें इस फोन में कंपनी द्वारा Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक शानदार बैटरी बैकअप और एक शानदार प्रोसेसर दिया गया है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं फोन के सभी फीचर्स एवं कीमत के बारे में –

HMD Arc Features Details –

HMD Arc फोन के फीचर्स की बात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया इस फोन को Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के Go Edition के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा आप फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • डिस्प्ले – 6.56 inch, LCD
  • प्रोसेसर – Unisoc 9863A
  • रैम – 4 GB
  • स्टोरेज – 64 GB
  • फ्रंट कैमरा – 5 MP
  • बैक कैमरा – 13 MP
  • बैटरी बैकअप – 5000 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – USB Type C
  • नेटवर्क – 4G, 3G, 2G,

डिस्प्ले एवं मैमोरी –

HMD कंपनी द्वारा इस फोन में 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट और 460 nits की ब्राइटनेस दी गई है एवं इसमें हमें 1280 x 576px का एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है डाटा स्टोर करने के लिए फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है जिसे आप 128 GB तक आगे बढ़ा सकते हैं।

कैमरा क्वालिटी –

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी के द्वारा पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 13 MP का मुंह का कैमरा और एक सकेंडरी कैमरा दिया गया है और इसमें 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट –

कंपनी द्वारा अपने इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में पावर सपोर्ट के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो इस पावर सपोर्ट देती है और यह लोन रिमूवेबल है एवं इसे चार्ज करने के लिए USB Type C Port का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

HMD Arc की कितनी है कीमत?

अब बात करते हैं HMD Arc फोन की कीमत के बारे में तो आपको बता दें कि अभी इस फोन को थाईलैंड के मार्केटमें लॉन्च किया गया और इसकी कीमत के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई हैं लेकिन जैसे ही कुछ दिनों बाद फोन की विकी शुरू होगी तो हमें इसकी कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएंगी।

Leave a Comment