HMD के न्यू स्मार्टफोन Nighthawk के फीचर्स और कीमत हुए लीक, जाने क्‍या हो सकती हैं कीमत

दोस्तों आपका हमारे एक और लेख में स्वागत है जहां आज हम आपके लिए HMD कंपनी के न्यू स्मार्टफोन Nighthawk की जानकारी लेकर आए हैं इसके बारे में हाल ही में जानकारियां निकल कर सामने आई है।

आपको बता दें कि यह जानकारियां अनऑफिशियल हैं परंतु जानकारी के अनुसार यह फोन बहुत अच्छे फीचर्स के साथ आने वाला है तो आईए जानते हैं इस फोन के बारे में-

HMD Nighthawk Price

HMD के इस न्यू स्मार्टफोन Nighthawk की कीमत की बात करें तो मिली जानकारी अनुसार यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च होने वाला है जिसमें पहले वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत EUR 250 लगभग ₹22500 होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके साथ ही इस फोन के दूसरे वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलगी और इसकी कीमत EUR 290 हो सकती है जो भारतीय रुपए में करीब ₹26200 होती है।

HMD Nighthawk के यह रहे फीचर

HMD Nighthawk फोन के फीचर्स की बात करेंगे तो मिल रही जानकारी के अनुसार इस फोन में आपको Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा साथ ही आपको 8GB रैम और 128 GB तथा 256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें: लो बजट में आया HMD Aura, कहां मिलेगा यह फोन और क्या है फीचर्स

HMD Nighthawk की डिस्प्ले

आपको बता दें कि HMD Nighthawk फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले प्राप्त होने वाली है और इस डिस्प्ले में आपको एक बेहतरीन ब्राइटनेस और शानदार रेजोल्यूशन दिया जाएगा।

HMD Nighthawk की कैमरा क्वालिटी

HMD Nighthawk फोन में आपके पीछे की और ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 108 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा होगा साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

HMD के न्यू स्मार्टफोन Nighthawk के फीचर्स और कीमत हुए लीक, जाने क्‍या हो सकती हैं कीमत

HMD Nighthawk का बैटरी बैकअप

बात करें HMD Nighthawk फोन के बैटरी बैकअप की तो इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती हैजो एक बार चार्ज होने पर आराम से पूरे दिन चलेगी और साथ इसमें आपको एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: HMD Pulse+ का Business Edition हुआ ग्‍लोबली लॉन्च, जाने इसकी खूबियॉं और कीमत

HMD Nighthawk कब होगा लॉन्च

चलिए अब जानते हैं कि आखिर HMD Nighthawk फोन कब तक लॉन्च हो सकता है तो आपको बता दें कि अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है और उम्मीद है कि यह फोन इस वर्ष के अंत तक मार्केट में आ जाए।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment