HMD Pulse+ का Business Edition हुआ ग्‍लोबली लॉन्च, जाने इसकी खूबियॉं और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HMD Pulse+ Business Edition: जैसा कि आपको मालूम होगा अभी कुछ समय पहले ही HMD कंपनी द्वारा अपनी Pulse स्मार्टफोन सीरीज के फोन HMD Pulse+ को लांच किया गया है।

और अब आ रही जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस फोन के न्यू एडिशन को लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम है तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

HMD Pulse+ Business Edition Price

HMD Pulse+ Business Edition फोन की कीमत की बात पहले तो आपको बता दें कि यह फोन 3 साल की वारंटी और 5 साल की सुरक्षा अपडेट के साथ ग्लोबल मार्केट में €199 यानी करीब ₹18029 की कीमत मेंलॉन्च हुआ और इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

HMD Pulse+ Business Edition के फीचर्स

HMD Pulse+ Business Edition फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज सुविधा केसाथ Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है जो कि फोन को बढ़िया परफॉर्मेंस देने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें:- HMD ने लॉन्च किया एक और बाहुबली फोन XR21, जाने फीचर और कीमत

HMD Pulse+ Business Edition की डिस्प्ले

HMD Pulse+ Business Edition फोन की डिस्पले की बात करें तो इसमें 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसमें की 90Hz का रिफ्रेश रेट और 1612×720 का रेजोल्यूशन मिल जाता है साथ ही इसमें पंच होल कट आउट डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है।

HMD Pulse+ Business Edition की कैमरा क्वालिटी

HMD Pulse+ Business Editio फोन कीकैमरा क्वालिटी बाद में तो इसमें आपको पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेट अप मिलनेवाला है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा होगा साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एक शानदार सेल्फी कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- HMD Pulse भारत में एक बजट फोन के रूप में जुलाई‌ में हो सकता है लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर्स

HMD Pulse+ Business Edition की बैटरी बैकअप

HMD Pulse+ Business Edition फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल हुआ है और आप इस फोन की बैटरी को आप बदल सकते हैं तथा इसको चार्ज करने के लिए एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इसके साथ ही इस फोन में आपको 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 के साथ एनएफसी कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment