HMD Skyline के इंडियन वेरिएंट का टीजर हुआ जारी, जल्द होगा लॉन्च, देखिए इसके फीचर्स

जुलाई 2024 में HMD कंपनी द्वारा अपने Skyline स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था और अब इस फोन के भारतीय लॉन्च की तैयारी की जा रही है जिसका टीजर भी जारी कर दिया गया है।

और आज हम आपको HMD Skyline फोन के अपकमिंग इंडियन वेरिएंट के बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं तो आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के फीचर्स एवं लॉन्च डेट के बारे में-

HMD Skyline Teaser Revealed For Indian Market

जैसा कि हमने आपको बतायाकि भारतीय मार्केट के लिए HMD Skyline फोन के टीजर को रिवील कर दिया गया है और इसे”व्हाट इस मींस तो टच द स्काई” टाइटल के साथ जारी किया गया है जिससे यह मालूम होता है कि इस फोन को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट मेंलॉन्च किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- Redmi 14R 5G चीन में हुआ लॉन्च देखें सभी फीचर्स और जाने भारत में कब होगा लॉन्च?

HMD Skyline की फीचर्स डिटेल

चलिए HMD Skyline फोन के फीचर्स के बारे में बात करते हैं आपको बता दें कि फोन Android V14 पर कार्य करता है और इसमें हमें Snapdragon 7 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ ही इसमें हमें IP55 रेटिंग दी गई है।

इसके साथ इस फोन में डाटा स्टोर करनेके लिए 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज और 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज दी जाएगी और इसमें आपको 2 साल के एंड्राइड अपडेट प्राप्त होंगे।

  • डिस्प्ले – 6.55 inch, P-OLED
  • प्रोसेसर – Snapdragon 7 Gen 2
  • रैम स्टोरेज – 128 GB, 256 GB
  • फ्रंट कैमरा – 50 MP
  • बैक कैमरा – 108 MP + 13 MP + 50 MP
  • बैटरी बैकअप – 4600 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 33W Wired, 15W wireless, and 5W reverse wireless
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

डिस्प्ले

बात करें डिस्प्ले की तो HMD Skyline फोन में आपको गेमिंग, एंटरटेनमेंट और ब्राउजिंग आदि का बेहतरीन आनंद लेने के लिए 6.55 इंच की FHD+ क्वालिटी की डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा।

कैमरा क्वालिटी

कैमरा सेटअप कीबात करें तो इस फोन में हमें पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेट अप मिलेगा जिसमें 108 MP का प्राइमरी कैमरा 13 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 MP का टेलीफोटो कैमरा होगा और इसमें सेल्फी के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी बैकअप एवं चार्जिंग सपोर्ट

बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट के बारे में बात करें तो आपको 4600 mAh की बैटरी दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए 33 W का वार्ड चार्जिंग सपोर्ट और 15 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट एवं 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme P2 Pro 5G, यह रही कीमत

HMD Skyline की संभावित कीमत और लॉन्च डेट?

आपको बता दे कि अभी अभी तक कंपनी द्वारा इस फोन की भारतीय लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई लेकिन जारी हुए इस टीजर के फोन आने वाले कुछ ही समय के अंदर लॉन्च हो सकता है और कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत ₹40000 से ₹45000 के बीच हो सकती है।

Disclaimer:- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।

Leave a Comment