Honor ने अपने नए फोल्डेबल फोन के लिए प्राप्त किया पेटेंट, इमेज से डिजाइन का हुआ खुलासा

Honor New Clamshell Foldable Phone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने आज अपने नए फोल्डेबल फोन के लिए पेटेंट प्राप्त कर लिया है और इसमें आपको शीर्ष भाग पर एक बड़ी स्क्रीन और एक गोली के आकार का कैमरा माड्यूल मिलने वाला है।

हालांकि इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारियां अभी सामने नहीं आई है लेकिन पेटेंट से प्राप्त हुई तस्वीरों के अनुसार इस फोन की डिजाइन का अनुमान लगाया जा सकता है तो चलिए आगे बढ़ते और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Honor New Clamshell Foldable Phone Patent

आपको बता दें कि Honor कंपनी ने मई 2022 में इस फोन के पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया था जो आज यानी 24 मई 2024 को प्राप्त हुआ है और इसे लाइव कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! लो बजट रेंज में लॉन्च हुआ Vivo Y36t, जिसमें मिल रही है 6GB रैम और 50 MP कैमरा क्वालिटी

इस पेटेंट में प्राप्त हुई इमेज से पता चलता है कि फोन एक सामान्य फोल्डिंग डिजाइन वाला होगा और यह बीच से फोल्ड होगा, हालांकि यह एक पेटेंट फाइलिंग है इसलिए संभावनाएं है कि कंपनी इस डिजाइन में कोई प्रोडक्ट लाती है या नहीं।

परंतु जैसा कि हम देख रहे हैं फोल्डेबल फोन का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए इस बात की अच्छी संभावना है कि कंपनी इसे यह हकीकत बना दे।

फोन की डिजाइन

Honor के इस नये फोल्डेबल फोन की डिजाइन की बात करें तो पेटेंट फाइलिंग से प्राप्त तस्वीरों के अनुसार यह एक फोल्डेबल फोन होने वाला है जिसमें फ्रंट में पंच होल कट आउट और सलीम बेजल्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: लो बजट में आया HMD Aura, कहां मिलेगा यह फोन और क्या है फीचर्स

इसके अलावा इस फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकार और पावर बटन दिए गए हैं, इसके साथ ही नीचे की ओर हमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर प्राप्त होता है फोन में पीछे की तरफ ऊपरी हिस्से पर एक बड़ी कर स्क्रीन दी गई है।

कब तक हो सकता है लॉन्च

बात करें Honor के इस न्यू फोल्डेबल फोन की लॉन्च डेट को लेकर तो अभी इसके बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है क्योंकि कंपनी अभी इस प्रकार कर रही है और हो सकता है कि यह फोन 2025 में मार्केट में आ जाए।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment