Honor New 5G Phone : यदि आप Honor कंपनी का एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है हाल ही में कंपनी द्वारा अपने न्यू स्मार्टफोन X9c के बारे में जानकारी दी गई है जो की इसी साल फ़रवरी महीने में लॉन्च हुए Honor X5b स्मार्टफोन के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-
Honor X9c 5G Price
आपको बता दें कि Honor X9c 5G फोन ग्लोबल मार्केट मेंलॉन्च कर दिया गया है और इस फोन को ग्लोबल मार्केट में दो वेरिएंट तथा तीन कलर ऑप्शन (टाइटेनियम पर्पल टाइटेनियम ब्लैक एवं जेट सियान) में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत इस प्रकार है-
- 12 GB + 256 GB – 1499 रिंगिट, लगभग ₹28750
- 12 GB + 512 GB – 1699 रिंगिट, लगभग ₹32750
Honor X9c 5G Features
Honor के न्यू फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें की यह फोन iIP65M रेटिंग के साथ लांच हुआ है जहां पर M यह दर्शाता है कि यह फोन 360 डिग्री वाटर प्रोटेक्शन के साथ आया है और यह 55 डिग्री सेल्सियस की गर्मी आसानी से सह सकता है।
आपको बताने की इस फोन को ऑपरेट करने Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है एवं इसमें 12 GB तक रैम तथा 512 GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।
- डिस्प्ले – 6.78 inch, OLED
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
- रैम – 12 GB तक
- स्टोरेज – 512 GB
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- बैक कैमरा – 108 MP
- बैटरी बैकअप – 6600 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 66 W fast charging
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले क्वालिटी
Honor X9c 5G फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट और 4000 nits ब्राइटनेस वाली कर्व्ड डिस्प्ले दी है जिसमें हमें 1224 x2700 को पिक्सल का FHD + रेजोल्यूशन दिया गया है साथ ही इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर प्राप्त होता है।
कैमरा क्वालिटी
कैमरा क्वालिटी की बात करें तो Honor X9c 5G फोन के बैक पैनल पर हमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जहां पर 108 MP का मुख्य कैमरा और एमपी का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और इसमें सामने की ओर 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट
इस न्यू फोन में Honor कंपनी द्वारा 6600 mAh की बैटरी दी गई है तो नॉन रिमूवेबल है और इसको चार्ज करने लिए के लिए 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और एक बार फुल चार्ज होने पर आप इस फोन में लगातार 25.8 घंटे तक वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं।
Honor X9c 5G भारत में होगा लॉन्च?
Honor X9c 5G फोन के भारतीय लॉन्च की बात करें तो आपको बता दें अभी तक कंपनी द्वारा इस उनके भारतीय लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है परंतु उम्मीद कि जा रही है कि इस फोन 2025 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
Disclaimer:- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]