Honor New Phone Features : अब तक आप सभी को Honor की न्यू स्मार्टफोन सीरीज के बारे में तो जानकारी प्राप्त हो ही गई होगी जो आने वाले कुछ दिनों में चीन के मार्केट में लॉन्च होने जा रही है और अब कंपनी द्वारा इस सीरीज के सबसे टॉप मॉडल को लेकर भी खबर दी गई है।
इस फोन का नाम Honor 300 Ultra है और इस फोन में हमें बेहतरीन फीचर से तथा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी प्राप्त होगी एवं इसमें दिया गया डिजाइन भी प्रीमियम क्वालिटी का होगा तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में –
Honor 300 Ultra Feature, Expected
फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें अभी इसके फीचर्स को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई लेकिन मिली जानकारी अनुसार यह Android V15 पर आधरित होगा और इसमें हमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है, और इस फोन में हमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा जो गले हाथों से भी कार्य करेगा।
- डिस्प्ले – 1.5 K, AMOLED
- प्रोसेसर – Snapdragon 8 Gen 3
- रैम – 12 GB, 16 GB
- स्टोरेज – 1 TB तक
- फ्रंट कैमरा – 50 MP
- बैक कैमरा – 50 MP
- बैटरी बैकअप – 5300 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 100 W fast charging
- नेटवर्क – 5G, 4G 3G, 2G
डिस्प्ले एवं मैमोरी –
मिली जानकारी अनुसार Honor अपने इस फोन में एक Curvv डिस्प्ले देगी जिसमें कि हमें 1.5K का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और शानदार रिफ्रेश रेट प्राप्त होगा इसके अलावा बात करें स्टोरेज की तो इस फोन में हमें 12 GB और 16GB रैम ऑप्शन के साथ 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।
कैमरा क्वालिटी –
फोटोग्राफी काशौक रखने वाले लोगों के लिए यह फोन काफी कम का होगा क्योंकि इसमें हमें 50 MP की कैमरा क्वालिटी प्राप्त होगी एवं इस फोन में हमें एक ए कैमरा फीचर्स के साथ कई कैमरा मोड भी प्राप्त होंगे जिनके सर आप शानदार फोटोग्राफी कर पाएंगे।
बैटरी एव चार्जर –
प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन में 5300 mAh की बैटरी दी जाएगी जो फोन को पावर सपोर्ट देने का कार्य करेगी और यह एक लिथियम पॉलीमर बैटरी होगी तथा इसको नॉन रिमूवेबल रखा जाएगा एवं इसको चार्ज करने के लिए 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
Honor 300 Ultra कब होगा लॉन्च?
लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी द्वारा अपनी Honor 300 स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट पहले ही कंफर्म की जा चुकी है जिसके अनुसार यह स्मार्टफोन सीरीज चीन के मार्केट में 2 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी और फिर इसके बाद इसे भारत एवं ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]