दोस्तों Honor कंपनी द्वारा मार्केट में अपना एक बहुत ही बजट फ्रेंडली सर्टफोन X5b Plus लॉन्च किया गया है जो ऐसे लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा जो कम कीमत में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं।
आपको बता दें की इसमें हमें 50 MP की शानदार कैमरा क्वालिटी और Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसकी कीमत बहुत ही कम है तो चलिए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत को-
Honor X5b Plus Price
Honor X5b Plus फोन की कीमत की बात करें तो आप बता दें कि यह फोन $106 की कीमत में लॉन्च किया गया है जो भारतीय रूपयों में करीब 8918 रुपए होते हैं और आपको बता दें कि इस फोन में आपको दो कलर ऑप्शन प्राप्त होते हैं।
चार कलर ऑप्शन में जल्द लॉन्च होगा Google Pixel 9a, देखें लॉन्च डिटेल और फीचर्स
Honor X5b Plus की स्पेसिफिकेशन डिटेल
फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि Honor X5b Plus फोन में Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसमें हमें Media Tek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है जो इस फोन को ऑपरेट करता है।
आपको बता दें इस फोन में डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है इसके अलावा इसमें आपको 4GB की वर्चुअल रैम मिलती है तथा आप इसकी स्टोरेज को 128 GB तक आगे बढ़ा सकते हैं।
- डिस्प्ले – 6.56 inch, TFT LCD
- प्रोसेसर – Media Tek Helio G36
- रैम – 4 GB
- स्टोरेज – 64 GB
- फ्रंट कैमरा – 5 MP
- बैक कैमरा – 50 MP + 0.8 MP
- बैटरी बैकअप – 5200 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – USB Type C
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले क्वालिटी
Honor ने अपने इस फोन में 6.56 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी है जिसमें कि हमें वॉटरड्रॉप नॉच टेक्नोलॉजी के साथ 720×1612 पिक्सल का एचडी रेजोल्यूशन दिया गया है और साथ इसमें हमें एक अच्छा रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे आप फोन को अच्छे से ऑपरेट कर पाएं।
कैमरा क्वालिटी
जहां तक बात है कैमरा क्वालिटी की तो आपको बता दे कि इस फोन में हमें पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां 50 MP का मुख्य कैमरा और 0.8 MP का सेकेंडरी कैमरा है और इसमें सामने की ओर 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
200 MP टेलीफोटो कैमरा के साथ चीन में लॉन्च हुआ Vivo का यह फोन, देखें कीमत और फीचर्स?
बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट
Honor X5b Plus फोन में पावर सपोर्ट के लिए 5200 mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है फोन को लंबे समय तक बैकअप देने में मदद करती है और इसको चार्ज करने के लिए हमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।
नमस्ते मेरा नाम सुशील हैं और मैं मतलबी खबर का मुख्य संपादक हूँ मतलबी खबर एक ऑनलाइन Technology Website हैं जहॉं पर आपको रोज नये-नये मोबाइल और ऑटोमोबाइल से संबंधित ताजा जानकारी मिलती हैं। Contact: [email protected]