Honor X5b Price : Honor ने लांच किया 5200 mAh बैटरी और 128 GB स्टोरेज वाला फोन!

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से लगातार Honor कंपनी की न्यू बजट स्मार्टफोन सीरीज X5b की खबर सामने आ रही थी और आप कंपनी द्वारा अपनी यह बजट स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी गई है जिसके में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी सीरीज के X5b स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें हमें एंड्राइड विच ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 5200 mAh की शानदार बैटरी और बेहतरीन स्टोरेज दी गई है तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-

Honor X5b Price

Honor के इस न्यू स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि यह फोन मार्केट में $78 की कीमत में लॉन्च हुआ है जो भारतीय रूपयों में लगभग ₹6544 होती है और इस फोन में हमें फ्लोइंग ब्लू और फ्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभी जाने Oppo के 12GB रैम और 6400 mAh बैटरी वाले फोन के सभी फीचर्स और कीमत!

Honor X5b की स्पेसिफिकेशन डिटेल

चलिए फोन के फीचर्स के बारे में बात करते हैं तो आपको बता दें यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च हुआ है जिसमें की Media Tek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है जो इस फोन को ऑपरेट करता है।

आपको बता दें इस फोन में डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और आपकी इसकी इंटरनल स्टोरेज को 128 GB तक आगे बढ़ा सकते हैं तथा इसमें हमें 4GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है।

  • डिस्प्ले – 6.56 inch , TFT LCD
  • प्रोसेसर – Media Tek Helio G36
  • रैम – 4 GB + 4 GB Virtual
  • स्टोरेज – 64 GB
  • फ्रंट कैमरा – 5 MP
  • बैक कैमरा – 13 MP – 0.08 MP
  • बैटरी बैकअप – 5200 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – USB Type C
  • नेटवर्क – 4G, 3G, 2G,

डिस्प्ले क्वालिटी

Honor ने X5b फोन में 6.56 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी है जिसमें 720×1612 पिक्सल कर रेजोल्यूशन दिया गया है इसके साथ ही इस फोन में हमें वॉटरड्रॉप नॉच टेक्नोलॉजी दी गई है तथा इसमें 90 Hz का शानदार रिफ्रेश रेट दिया गया है।

कैमरा क्वालिटी

Honor ने अपने इस बजट स्मार्टफोन में पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें हमें 13 MP का मुख्य कैमरा एवं 0.08 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी के लिए 5 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

50 MP कैमरा और 5000 mAh बैट्री साथ लांच हुआ itel का यह धांसू फोन!

बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट

बात करें बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट के बारे में तो आपको बता दें कि Honor X5b फोन में 5200 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो इस फोन को पर्याप्त पावर देता है और इसको चार्ज करने के लिए USB Type C Port का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Disclaimer :- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।

Leave a Comment