Honor X60 Price In China: 108MP कैमरा और 5800mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Honor का नया फोन !

दोस्तों हाल ही में Honor कंपनी द्वारा चीनी मार्केट में अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है जिसमें कंपनी द्वारा दमदार डिस्प्ले के साथ एडवांस्ड फीचर्स दिए गएहैं और इस फोन का नाम Honor X60 है।

आज के अपनी इस आर्टिकल में हम आपको आपको Honor X60 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस इस फोन के सभी फीचर्स एवं कीमत के बारे में तथा जानेंगे कि यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा –

Honor X60 Price In China

Honor के X60 फोन के कीमत की बात करें तो आपको बता दें यह फोन चीन के मार्केट मिलन एवं स्टोरेज के आधार पर चार वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिनकी कीमत 1199 युवान से 1799 युआन है जो इस प्रकार है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • 8 GB + 128 GB – 1199 युवान, करीब ₹14160
  • 8 GB + 256 GB – 1399 युवान, लगभग ₹16520
  • 12 GB + 256 GB – 1599 युवान, लगभग ₹18880
  • 12 GB + 512 GB – 1799 युवान, लगभग ₹21225

50 MP कैमरा और 5700 mAh की बैटरी के साथ Vivo ने लांच किया नया फोन!

स्पेसिफिकेशन डिटेल

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दे Honor X60 फोन एंटी फॉल प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें चारों कोनों पर हनीकॉम डिजाइन दिया गया है जो इसे गिरने पर सुरक्षा प्रदान करते हैं।

आपको बता दे यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच हुआ है और इस फोन में हमें IPX5 रेटेड वॉटरप्रूफ दी गई है जिससे कि यह फोन धूल एवं पानी में खराब नहीं होता तथा इसमें बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर भी मिलते हैं।

  • डिस्प्ले – 6.8 inch, LCD
  • प्रोसेसर – Media Tek Dimensity 7025
  • रैम – 12 GB तक
  • स्टोरेज – 512 GB तक
  • फ्रंट कैमरा – 8 MP
  • बैक कैमरा – 108 MP
  • बैटरी बैकअप – 5800 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 35 W fast charging
  • नेटवर्क – 5G, 4G 3G,2G

प्रोसेसर, रैम एवं स्टोरेज

Honor ने X60 फोन को ऑपरेट करने के लिए Media Tek Dimensity 7025 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है तथा इसमें डाटा स्टोर करने के लिए हमें 8GB और 12 GB रैम ऑप्शन के साथ 128 GB से लेकर 512 GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।

डिस्प्ले क्वालिटी

डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता दे Honor X60 फोन में 6.8 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1208 Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 nits से की अल्ट्रा हाई ब्राइटनेस मिलती है इसके साथ ही इसमें हमें Honor Oasis आई प्रोटक्शन फीचर भी दिया गया है।

कैमरा क्वालिटी

जहां तक बात है कैमरा क्वालिटी की तो इसफोन में हमें फोटोग्राफी के लिए पीछे की ओर एलइडी फ्लैशलाइट के साथ 108 MP का रियल कैमरा दिया गया है तथा इसमें सामने की ओर 8 MP काफ्रंट कैमरा मिलता है जिनका उपयोग करके आप अच्छी क्वालिटी में फोटो और वीडियो बना सकते हैं।

बैटरी बैकअप एवं चार्जिंग सपोर्ट

रही बात बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट की तो आपको बता दें Honor X60 फोन में 5800 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है जो इस फोन को पावर सपोर्ट देती है एवं इसको चार्ज करने के लिए 35 W का यूएसबी टाइप सी-पोर्ट वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Honor ने लांच किया 66 W फास्ट चार्जिंग और 108 MP कैमरा वाला फोन !

भारत में कब होगा लॉन्च?

बात करें कि Honor कंपनी अपना X60 फोन भारतीय मार्केट में कब लॉन्च करेगी तो आपको बता दें अभी तक कंपनी द्वारा इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को दिसंबर 2024 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Disclaimer :- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।

Leave a Comment