12 GB रैम के साथ लॉन्‍च होगा यह पावरफुल स्‍मार्टफोन, मिलेगा 50 MP कैमरा और तगड़ा प्रोसेसर

Honor X60i Launch Date: Honor कंपनी द्वारा हाल ही में TEAAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर अपने एक नया स्मार्टफोन को मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और जानकारी अनुसार इस डिवाइस का नाम Honor X60i होने वाला है।

इसके साथ ही दोस्तों यहां पर इस फोन की इमेज दिखाई दी है और साथ ही इसके फीचर्स के बारे में कुछ जानकारियां दी गई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Honor X60i Launch Date (Expected)

लॉन्च डेट की बात करें तो सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा Honor X60i फोन को 26 जुलाई को चीन के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में आपको चार कलर ऑप्शन मिल सकते हैं हालांकि अभी तक कंपनी मैं इसकी लॉन्च डेट ऑफीशियली कंफर्म नहीं की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- 19 जुलाई को एक साथ लॉन्च होंगे Xiaomi Mix Fold 4, Mix Flip और Redmi K70 Ultra, कौन मारेगा मौके में चौक

Honor X60i Features

रही बात Honor X60i फोन के फीचर्स की तो आपको बता दें कि यह फोन 172g वजन के साथ लॉन्च होगा जिसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसमें 1080×2412 का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया जाएगा।

इसके अलावा इस फोन में पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा होगा और सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- सामने आया Samsung Galaxy Z Flip 6 का डोरेमोन एडिशन, जल्दी से जाने इस फोन के फीचर्स और कीमत

इसके अलावा Honor X60i फोन को संचालित करने के लिए Media Tek Dimensity 6080 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा जिसमें 5000 mAh बैटरी और 33 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

Honor X60i Price in India (संभावित)

कीमत की बात करें तो मिल रही जानकारी अनुसार यह फोन तीन वेरिएंट में लांच होने वाला है जिसमें 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत ₹19561, 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत ₹21864 एवं 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज की कीमत ₹24167 हो सकती है

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment