Honor ने 50 MP कैमरा और 512 GB स्टोरेज के साथ चीन में लॉन्च किया X60i, जाने भारत में कब होगी एंट्री और क्या है इसकी कीमत?

Honor X60i Price In India: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और लेख में जहां आज हम बात करेंगे Honor कंपनी के न्यू स्मार्टफोन X60i के बारे में जिसने हाल ही में चीन के मार्केट में एंट्री ली है और इसमें आपको 12 GB रैम 5000 mAh बैटरी जैसे प्रीमियम क्वालिटी फीचर्स दिए गए हैं।

और आज के अपने इस लेख में हम इसी फोन के सभी फीचर्स के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के फीचर्स, कीमत और भारतीय लॉन्च के बारे में-

Honor X60i Price In India

ऑनर के इस न्यू फोन Honor X60i की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें यह फोन चीन के मार्केट में तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है और इसके पहले वेरिएंट 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज 1399 युआन करीब ₹16160 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दूसरे वेरिएंट 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1599 युआन करीब ₹18480 रखी गई है तथा इसके टॉप वैरियंट 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज की कीमत 1799 युआन करीब ₹20700 रखी गई है।

आपको बता दें की यह स्मार्टफोन कोरल पर्पल, क्लाउड ब्लू मून शैडो व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक कलर में आता है एवं यह फोन 2 अगस्त से आधिकारिक तौर पर चीन के मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें:- किसी को कानों-कान खबर किए बिना Vivo Y18i ने ली भारत में एंट्री, 4 GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ कीमत बस इतनी

Honor X60i में दिए गए फीचर्स

बात करें Honor X60i फोन की फीचर की तो इस फोन को संचालित करने के लिए Media Tek Dimensity 6080 प्रोससर का इस्तेमाल किया गया है जो 2.4Ghz की स्पीड पर कार्य करता है और इसमें आपको Mali G57 MC2 जीपीयू दिया गया है।

इसके साथ ही यह फोन Android V14 पर आधारित है और इसका कुल वजन 172g है और इस फोन को धूल तथा पानी से बचाने के लिए ip64 रेटिंग दी गई है एवं इसमें आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल माइक नॉइस रिडक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

Honor X60i की डिस्प्ले एवं कैमरा क्वालिटी

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसमें 90Hz कारिफ्रेश रेट और 2412×1080 का रेजोल्यूशन तथा 2000 nits की ब्राइटनेस दी गई है एवं इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:- ओ तेरी की! Nokia ने लांच किया 200 MP दमदार कैमरा वाला 5G स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा और 2 MP का माइक्रो कैमरा है तथा सामने की ओर 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Honor X60i की रैम और स्टोरेज

इस फोन में आपको 8GB और 12gb रैम ऑप्शन के साथ 256 GB और 512 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है जहां पर आप अपना डाटा सुरक्षित रख सकते हैं साथ ही इसमें आपको 8GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें:- 12 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Poco M6 Deadpool Limited Edition, देखें फीचर्स और कीमत

Honor X60i का बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप की बात करें तो Honor X60i में 5000 mAh की बैटरी दी गई हैं जो स्कूल को पावर देता है और इस फोन में नॉन रिमूवेबल रूप में फिट किया गया है एवं इसको चार्ज करने के लिए 35 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Honor X60i Launch Date in India

Honor के इस न्यू स्मार्टफोन X60i भारतीय लॉन्च की बात करें कंपनी द्वारा इसकी भारतीय लॉन्च डेट कंफर्म नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा हैं कि इसे बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment