Huawei Mate 70 Launched : क्या आप उन लोगों में से है जो की प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है आपको बता दे हाल ही में Huawei कंपनी द्वारा आपने एक नए प्रीमियम स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है।
इस फोन का नाम Huawei Mate 70 5G है और इस फोन में हमें कंपनी द्वारा 50 MP की कैमरा क्वालिटी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और शानदार प्रोसेसर दिया गया है, तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में –
Huawei Mate 70 5G Price –
Huawei Mate 70 5G फोन की कीमत बात करें तो आपको बता दें कि यह फोन मार्केट में रैम और स्टोरेज के आधार पर 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इस फोन की शुरुआती कीमत 5499 युवान लगभग ₹64025 तथा अधिकतम कीमत 6999 युआन लगभग ₹81490 रखी गई है और यह दिसंबर 2024 में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
Huawei Mate 70 5G की स्पेसिफिकेशन डिटेल –
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में हमें Android V15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसमें हमें एक लेटेस्ट 5G प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को ऑपरेट करने में मदद करता है और इसमें हमें आईपी रेटिंग दी गई है जो फोन को धूल और पानी से जाती है और इसमें हमें 12 GB रैम तथा 1 TB तक स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।
- डिस्प्ले – 6.7 inch, LTPO OLED
- प्रोसेसर – Not revealed
- रैम – 12 GB
- स्टोरेज – 1 TB तक
- फ्रंट कैमरा – 13 MP
- बैक कैमरा – 50 MP + 40 MP + 12 MP
- बैटरी बैकअप – 5300 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 66 W fast charging, 50 W Wireless charger
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले क्वालिटी –
Huawei ने अपने Mate 70 फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 2500 nus की ब्राइटनेस तथा सेफ्टी के लिए सेकंड जनरेशन Kunlun ग्लास दिया गया है और इसमें हमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन प्राप्त होता है।
कैमरा क्वालिटी –
फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा 40 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी एव चार्जर –
पावर सपोर्ट की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 5300 mAh की बैटरी दी गई है जो फोन को पावर सपोर्ट देती है और इसको नॉन रिमूवेबल रखा गया है तथा इसको चार्ज करने के लिए 66 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Huawei Mate 70 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
बात करें Huawei Mate 70 5G फोन के भारतीय लॉन्च की तो अभी अभी तक कंपनी द्वारा इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को 2025 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]