Huawei ने लांच किया दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, iPhone 16 को छोड़ इस फोन के पीछे पड़े हैं लोग

Huawei Mate XT Price: दोस्तों अभी कुछ दिनों पहले हमने आपको दुनिया के पहले ट्राय फोल्ड स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी थी जिसे की अब कंपनी द्वारा अपने घरेलू मार्केट मैं लॉन्च कर दिया गया है और लोग इस फोन को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्‍सुक दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दे कि Huawei Mate XT फोन पूरी तरह खुलने के बाद एक टैबलेट की तरह बन जाता है और इसमें हमें एक खूबसूरत डिजाइन प्राप्त होता हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में-

Huawei Mate XT Price In China

दुनिया के पहले ट्राय फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XT की कीमत की बात करें तो आपको बता दें यह फोन तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया हैं जहां 16GB रैम और 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत एक 19999 युवान यानी लगभग ₹235000 रखी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फोन के दूसरे वेरिएंट 16GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21999 युवान है जो भारतीय रुपयों में लगभग ₹259600 होती है तथा इसके टॉप मॉडल जिसमें 16GB रैम और 1tb स्टोरेज है उसकी कीमत 23999 युवान रखी गई है जो भारतीय रुपए में लगभग ₹283100 होती है।

Huawei Mate XT फोन की उपलब्धता की बात करें तो आपको बता दें इसे अभी केवल चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसमें हमें ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन मिलते हैं तथा 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Huawei Mate XT के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.4 inch (outer) and 10.2 inch (Inner)
  • प्रोसेसर – not revealed
  • रैम – 16 GB
  • स्टोरेज – 256 GB, 512 GB, 1 1TB
  • फ्रंट कैमरा – 8 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP + 12 MP + 12 MP
  • बैटरी बैकअप – 5600 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 66 W Fast Charging + 50 W wireless charger
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

डिस्पले क्वालिटी

डिस्प्ले की बात करें तो जैसा कि हमें मालूम है यह एक ट्राइ फोल्ड स्मार्टफोन है तो इसमें हमें दो डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें एक 6.4 इंच की कर डिस्प्ले है जो कि इसके बाहर की ओर दी गई है इसके साथ ही इसमें हमें अंदर की ओर 10.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

इस ट्रायफोल्ड स्मार्टफोन में आप तीन अलग-अलग साइज की डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि इस फोन के कवर में आपको 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है वही आप इस फोन को एक बार अनफोल्ड करने पर 7.9 इंच की डिस्प्ले और पूरा अनफोल्ड करने पर आप इसमें 10.2 इंच की डिस्प्ले का इस्तेमाल कर पाते हैं।

कैमरा क्वालिटी

Huawei ने अपने इस Mate XT स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें की 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 MP का पेरिस्कोप कैमरा और इसमें वीडियो कॉलिंग तथा सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी एवं चार्जिंग सपोर्ट

इस फोन को पावर सपोर्ट देने के लिए 5600 mAh की बैटरी एवं इसको चार्ज करने के लिए 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है साथ ही इसमें 50 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है

Disclaimer:- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।

Leave a Comment