Huawei New 5G Series Launch Confirm : 6000mAh बैटरी और 88W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रही है Huawei की नई स्मार्टफोन सीरीज!

Huawei New 5G Series Launch Confirm: यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि Huawei कंपनी द्वारा अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Mate 70 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है और इस सीरीज के स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानकारियां सामने आई है।

आज कितने इस आर्टिकल में हम आपको Huawei की इसी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें आपको Kirin प्रोसेसर और 6000 mAh बैटरी के साथ 88 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा मिलेगी तो चलिए जानते हैं इस सीरीज के बारे में-

Huawei Mate 70 Series Launch Date

जैसा कि हमने आपको बताया कंपनी द्वारा Huawei Mate 70 Series के लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है जिसके अनुसार यह स्मार्टफोन सीरीज 26 नवंबर 2024 को लॉन्च की जाएगी और इस सीरीज के तहत चार मॉडल लॉन्च किए जाने हैं जो इस प्रकार हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • Huawei Mate 70
  • Huawei Mate 70 Pro
  • Huawei Mate 70 Pro Plus
  • Huawei mate 70 RS Ultimate

स्पेसिफिकेशन डीटेल्स

  • डिस्प्ले – FHD +
  • प्रोसेसर – HiSilicon Kirin 9100
  • रैम – 16 GB तक
  • स्टोरेज – 1 TB तक
  • फ्रंट कैमरा – Not revealed
  • बैक कैमरा – Quad Camera
  • बैटरी बैकअप – 6000 mah
  • चार्जिंग सपोर्ट – 88 W fast charging, 50 W Wireless charger, 20 W reverse charging
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

डिस्प्ले क्वालिटी

Huawei अपनी Mate 70 Series पर एक शानदार डिस्प्ले देगी जिसमें कि 144 Hz का रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ हाई ब्राइटनेस मिलेगी और साथ ही इसमें हमें सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

रैम एवं स्टोरेज

फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस आधार पर हमें यह फोन कई अलग-अलग वेरिएंट में प्राप्त हो सकते हैं जहां पर हमें 16GB का क्रीम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं और इनमें माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा प्राप्त होगी या नहीं उसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली।

कैमरा क्वालिटी

इस सीरीज के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस सीरीज में हमें Huawei का सर्कुलर कैमरा माड्यूल देखने को मिलेगा जिस्म की क्वाड कैमरा शट अप मिल सकता है जिन्हें की स्क्वायर फॉर्मेशन में सेट किया जाएगा सामने इसमें सामने की और एक शानदार सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी बैकअप और चार्जर

मिली जानकारी के अनुसार Huawei Mate 70 Series, 6000 mAh का बैटरी बैकअप देगी और इसको चार्ज करने के लिए 88 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्टदिया जाएगा इसके साथ ही इसमें 50 W का वायरलेस चार्जर और 20 W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Huawei Mate 70 Series की संभावित कीमत?

कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि अभी तक Huawei Mate 70 Series की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है इसलिए हमें इस शरीर की लॉन्च डेट का इंतजार करना होगा जहां पर इस सीरीज की कीमत के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Leave a Comment