Huawei New Phone Mate 70 Pro Launched : 50 MP कैमरा और 100 W चार्जिंग के साथ लांच हुआ Huawei का नया फोन !

Huawei New Phone Mate 70 Pro Launched : Huawei कंपनी ने अपने न्यू स्मार्टफोन कोचिंग के मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसका नाम Huawei Mate 70 Pro 5g है और इसमें कंपनी द्वारा 50 MP की कैमरा क्वालिटी और 5500 mAh का बैटरी बैकअप दिया गया है।

इसके अलावा इस फोन में हमें एक शानदार डिजाइन और 80 W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट तथा एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में –

Huawei Mate 70 Pro 5g Price

कीमत की बात करी जाए तो आपको बता दें Huawei Mate 70 Pro 5g फोन रैम और स्टोरेज के आधार पर अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जहां पर इसकी कीमत 6499 युआन से शुरू हो 7999 युआन तक रखी गई है जो भारतीय रूपयों में लगभग ₹75670 से ₹93135 होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Huawei Mate 70 Pro 5g की स्पेसिफिकेशन डिटेल –

फीचर्स की बात करें तो बता दे कि Huawei Mate 70 Pro 5g स्मार्टफोन Android V15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया है और इसमें कंपनी द्वारा शानदार 5G प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को ऑपरेट करने में मदद करता है और इसमें हमें वाटरप्रूफ बॉडी दी गई है ।

  • डिस्प्ले – 6.9 inch, OLED
  • प्रोसेसर – not known
  • रैम – 16 GB तक
  • स्टोरेज – 1 TB तक
  • फ्रंट कैमरा – not known
  • बैक कैमरा – 50 MP+ 40 MP + 48 MP
  • बैटरी बैकअप – 5500 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 100 W fast charging, 80 W wireless charger
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

डिस्प्ले क्वालिटी –

कंपनी द्वारा Huawei Mate 70 Pro 5g फोन में 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है और डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमें Kunlun ग्लास दिया गया है।

कैमरा क्वालिटी –

बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया जहां 50 MP का मुख्य कैमरा 40 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 48 MP का टेलीफोटो कैमरा उपलब्ध है एवं इसमें सामने की ओर सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी बैकअप और चार्जर –

जहां तक बात है ,बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट की है तो इस फोन को पावर सपोर्ट देने के लिए 5500 mAh की बैटरी तथा इसको चार्ज करने के लिए 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट एवं 80 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Huawei Mate 70 Pro 5g भारत में कब होगा लॉन्च?

Huawei Mate 70 Pro 5g फोन के भारतीय लॉन्च की बात करें तो आपको बताने की अभी तक इस फोन के भारतीय लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कहां जा रहा है कि फोन को बहुत ही जल्द ग्लोबल मार्केट मेंलॉन्च किया जाएगा।

Leave a Comment