16GB रैम और 50 MP कैमरा वाला iQOO Neo 9s Pro चीन में हुआ लॉन्च, जाने भारत में कब होगी एंट्री

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Neo 9s Pro Launch Date: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने हाल ही मे चीन के मार्केट में अपनी 9S सीरीज के न्यू स्मार्टफोन Neo 9s Pro को लांच किया है जिसमें आपको प्रोसेसर और 16GB रैम पावर प्राप्त हो रही है।

और आज इसलिए के माध्यम से हम इसी स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे और साथ यह भी जानेंगे कि यह अभी जानेंगे किया भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च हो सकता हैतो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं मैं इस फोन के बारे में-

iQOO Neo 9s Pro Launch Date In India

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया iQOO Neo 9s Pro फोन हाल ही में चीन के मार्केट में लॉन्च हुआ है और बात करें इसके भारतीय मार्केट में लॉन्च की तब अभी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

iQOO Neo 9s Pro Price

कीमत की बात करें तो आपको बता दें की iQOO Neo 9s Pro मार्केट में चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें पहले वेरिएंट (12/256) की कीमत 2999 Yuvan करीब ₹34200 है।

इसफोन के दूसरे वेरीएन्ट (12/512) की कीमत 3299 Yuvan करीब 37650 रुपए तीसरे वेरिएंट (16/256) की कीमत 3599 Yuvan करीब 41100 और चौथे वेरिएंट (16/512) की कीमत 3999 Yuvan करीब 45700 रखी गई है।

यह भी पढ़ें:- मिड रेंज कीमत में चाहिए प्रीमियम क्वालिटी फीचर वाला फोन, तो एक बार iQOO Neo 9 Pro के बारे में जरूर जाने

iQOO Neo 9s Pro Specifications

iQOO Neo 9s Pro फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि इस फोन में Media Tek Dimensity 9300+ प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए एक शानदार प्रोसेसर है और यह फोन Android V14 पर कार्य करता है।

iQOO Neo 9s Pro की कैमरा क्वालिटी

iQOO Neo 9s Pro फोन में पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है एवं सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

16GB रैम और 50 MP कैमरा वाला iQOO Neo 9s Pro चीन में हुआ लॉन्च, जाने भारत में कब होगी एंट्री

iQOO Neo 9s Pro की डिस्प्ले

iQOO Neo 9s Pro फोन में 6.78 इंची की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें की 144 Hz टच का रिफ्रेश रेट और 1260×2800 का रेजोल्यूशन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 9S Pro+ के फीचर्स हुए लीक, स्नैपड्रैगन 8th Gen 3 प्रोसेसर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

iQOO Neo 9s Pro की स्टोरेज

स्टोरेज की बात करें तो iQOO Neo 9s Pro फोन में आपको 16GB तक की रैम और 1tb तक की इंटरनल स्टोरेज प्राप्त हो सकती है।

iQOO Neo 9s Pro का बैटरी बैकअप

बात करें iQOO Neo 9s Pro फोन के बैटरी बैकअप की तो इसमें 5160 mAh की बैटरी दी गई है और इसको चार्ज करने के लिए 120 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है जो फोन को कुछ ही मिनट में फुल चार्ज‌ कर देता है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment