गीकबेंच पर लिस्ट हुआ iQOO Z9s, मिलेगा स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर, जाने बाकी डिटेल और लॉन्च डेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Z9s Specifications: जैसा कि हमें मालूम है भारत में अब त्योहारों का समय आ रहा है और इस मौके पर भारतीय जोरो-शोरों से खरीदारी करते हैं और बहुत सी कंपनियां इस समय का इंतजार अपने नए प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च करने के लिए भी करती है।

और हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार iQOO कंपनी भारत में अपनी न्यू स्मार्टफोन सिरीर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है

और iQOO कंपनी ने Z9s टीज करना भी शुरू कर दिया है, और आज हम आपके लिए इसी सीरीज के एक शानदार स्मार्टफोन की जानकारी लाए है जिसे हाल ही में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है तो चलिए जानते हैं इस फोनके बारे में-

iQOO Z9s Geekbench Listing

iQOO कंपनी इस फोन के गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो यहां पर इस फोन को मॉडल नंबर i2305 के साथ लिस्ट किया गया है और यहां से प्राप्त जानकारी अनुसार इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर प्राप्त होगा।

आपको बता दें कि यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो 1.80 GHz की स्पीड पर कार्य करता है और यहां से यही मालूम चला है कि इसमें आपको 12 GB की रैम प्राप्त होगी और यह फोन Android V14 पर आधारित है और इसमें सिंगल कोर तथा मल्टी कोर में क्रमशः 1137 और 3044 पॉइंट स्कोर किया है।

यह भी पढ़ें:- लांच से पहले ही Xiaomi 14T सीरीज के कैमरा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जाने कब होगी लॉन्च

iQOO Z9s Specifications

फीचर्स की बात करें तो जैसा कि हमें मालूम है iQOO Z9s ऑलरेडी चीन के बाजार में लॉन्च हो चुकी है तुम वहां की जानकारी अनुसार इसमें 6.78 इंच की अमोलेड डिस्पले दी गई है जिसमें 1.5K का रेजोल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

इसके साथ ही इस फोन में आपको 12 GB तक की रैम और 512 GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा फोन को पावर सपोर्ट देने के लिए 6000 mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है और इस फोन में 80 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इसके साथ ही इसकी कैमरा क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी है जिसमें पीछे की ओर 50 एमपी और 2 एमपी का ड्यूल कैमरा शट अप है और सामने 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया गया है।

यह भी पढ़ें:- खुलासा! 25 जुलाई को भारत आ रहा HMD का पहला फोन, मिलेगी परफेक्‍ट पोर्ट्रेट फोटो, खुद कर सकेंगे रिपेयर

iQOO Z9s Launch Date in India

दोस्तों बात करें कि iQOO Z9s फोन भारती मार्केट में कब लॉन्च होगा तो आपको बता दें कि अभी तक कंपनी ने इस फोन की लॉन्चडेट कंफर्म नहीं की है लेकिन जिस प्रकार से कंपनी द्वारा इस फोन को टीज किया जा रहा है उसे यह पता चलता है कि फोन को बहुत ही जल्द मार्केट मेंलॉन्च किया जाएगा।

Leave a Comment