एक साथ कई सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आया itel P65, सस्ती कीमत में जल्द हो सकता है लॉन्च

itel P65 Google Play Console Listing: जैसा कि हम जानते हैं P सीरीज itel कंपनी की एक पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज है और बहुत ही जल्द कंपनी अपनी इस सीरीज का विस्तार करते हुए नए स्मार्टफोन को लांच कर सकती है।

और हाल ही में इस न्यू स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जिससे यह कहा जा रहा है कि इस फोन को कम कीमत के साथ बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाएगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

itel P65 Google Play Console Listing

इस फोन की गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग की बात करें तो यहां पर इसे मॉडल नंबर P671L के साथ लिस्ट किया गया है और यहां पर आप इस फोन के नाम को साफ शब्दों में देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके साथ ही यहां से प्राप्त जानकारी अनुसार itel P65 फोन में 1.8Ghz की क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर दिया जाएगा तथा इसमें 4GB रैम प्राप्तहो सकती है, और इसमें 720X1600 का रेजोल्यूशन मिल सकता है।

इसके साथ ही यहां पर एक इमेज भी साझा की गई है जिससे इस फोन के डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है जिसके इसमें दाहिने किनारे पर पावर बटन, वॉल्यूम बटन और एक्शन बटन हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- 12 GB रैम के साथ लॉन्‍च होगा यह पावरफुल स्‍मार्टफोन, मिलेगा 50 MP कैमरा और तगड़ा प्रोसेसर

itel P65 की गीकबेंच लिस्टिंग

Geekbench सर्टिफिकेशन साइट पर इस फोन को मॉडल नंबर P671L के साथ लिस्ट किया गया है और यहां से प्राप्त जानकारी अनुसार इसमें आपको प्रोसेसर दिया जा सकता है जो एंड्रॉयड व्हिच ऑफ़ द ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करेगा और इसमें आपको रैम और स्टोरेज के आधार पर ऑप्शन प्राप्त होंगे।

itel P65 की TUV और EEC लिस्टिंग

चलिए इस फोन की TUV और EEC लिस्टिंग की भी बात कर लेते हैं तो आपको बता दे कि इन दोनों सर्टिफिकेशन साइट पर इस फोन को मॉडल नंबर P671L के साथ लिस्ट किया गया है और यहां से यह जानकारी सामने आई कि इस फोन में 4900 mAh की बैटरी दी जा सकती है जो इस फोन को पावर दगी।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment