अभी जाने महिंद्रा की 5 – डोर थार के कौन से वेरिएंट की कितनी है कीमत, और क्या है इसके फीचर्स

Mahindra Thar Roxx 5 Door Variant Price: आपको यह तो मालूम चल ही गया होगा कि महिंद्रा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी पसंदीदा कार थार के 5 डोर वेरिएंट को लांच कर दिया है और इसके बाद से लोगों में इस कार को लेकर काफी रोमांच देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि यह कार भारतीय मार्केट में छह वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन में पेश की गई है और अब इसकी सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी सामने आ गई है जो आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं इस कार के बारे में

Mahindra Thar Roxx 5 Door Variant Price

महिंद्रा की इस कार की कीमत की बात करें तो जैसा हमने आपको बताया यह कार 6 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में लांच हुई है एवं इसमें आपको पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसके तहत तो आपको पेट्रोल वेरिएंट में दो ऑप्शन और डीजल वेरिएंट में छह ऑप्शन दिए गए हैं तो आईए जानते हैं इन सभी के बारे में (यह सभी कीमतें एक्स शोरूम है) –

पेट्रोल वरिएंट –

  • MX1 MT RWD : ₹12.99 लाख
  • MX3 AT RWD : ₹14.99 लाख

डीजल वेरिएंट –

  • MX1 RWD : ₹13.99 लाख
  • MX3 MT RWD : ₹15.99 लाख
  • AX3L RWD MT : ₹16.99 लाख
  • MX5 RWD MT : ₹16.99 लाख
  • AX5L AT RWD : ₹18.99 लाख
  • AX7L MT RWD : ₹18.99 लाख

यह भी पढ़ें:- Ola ने लॉन्‍च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X मिल रही है 200 Km की रेंज और कीमत है बहुत ही कम

Mahindra Thar Roxx 5 Door Engine

महिंद्रा की इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें हमें दो इंजन ऑप्शन प्राप्त होते हैं जिसमें 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 2.5 लीटर डीजल इंजन है और बेस मॉडल के साथ पेट्रोल इंजन 150 bhp की पावर और 330 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा यह पेट्रोल इंजन हाई स्पेक मॉडल के साथ 160 bhp की पावर और 330 nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं डीजल इंजन की बात करें तो लो वेरिएंट के साथ यह इंजन 150 bhp पावर और 330 nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि हाई स्पेक वेरिएंट में 171 bhp और 370 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें:- भारत में लॉन्‍च हुई BSA की धांसू बाइक गोल्‍ड स्‍टार 650, कीमत रू3 लाख से भी कम, मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन

Mahindra Thar Roxx 5 Door Features

बात करें Mahindra Thar Roxx 5 Door कार के फीचर्स की तो इसमें हमें क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, टीपीएस, पेनोरमिक सनरूफ एड्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, इसके साथ इसमें हमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

Leave a Comment