FCC साइट पर Meizu के न्यू बजट फोन Note 21 Pro को देखकर बड़ा Oppo और Vivo का BP, इस दिन होगा लॉन्च

Meizu Note 21 Pro Features: दोस्तों हाल ही में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने अपनी न्यू स्मार्टफोन सीरीज Note 21 को पेश किया है जिसके तहत दो स्मार्टफोन मार्केट लॉन्च किए जाएंगे और इन स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

और आज हम आपके लिए इन्हीं दो में से Meizu Note 21 Pro स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए हैं तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं यह अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट फीचर्स और कीमत आदि के बारे में-

Meizu Note 21 Pro FCC Listing

Meizu कंपनी के इस न्यू स्मार्टफोन Note 21 Pro की FCC लिस्टिंग की बात करें तो आपको बता दे कि इस फोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन साइट पर M412H मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और इसके साथ ही इस फोन के कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी साझा की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- Realme 13 Pro Plus भारत में जल्‍द होगा लॉन्‍च, कलर ऑप्‍शन से लेकर प्रमुख स्‍पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने

Meizu Note 21 Pro Features (संभावित)

बात करें फीचर की तो FCC सर्टिफिकेशन साइट से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा और इसमें आपको एक एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले प्राप्त होगी।

इसके साथ ही इस फोन में आपको 4950 mAh की बैटरी प्राप्त होगी जो कि इस फोन को बैकअप देगी और इस को चार्ज करनेके लिए एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जिससे यह फोन जल्द से जल्द चार्ज हो जाएगा।

इसके अलावा Meizu Note 21 Pro फोन के अन्य फीचर्स जैसे कैमरा क्वालिटी मेमोरी और प्रोसेसर आदि के बारे में अभी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है परंतु उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में यह जानकारियां भी सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Vivo की Y200 सीरीज में जुड़ा नया 5G स्मार्टफोन, देखें इसके फीचर और जाने कब होगा लॉन्च

Meizu Note 21 Pro कब होगा लॉन्च?

Meizu Note 21 Pro फोन के लॉन्च की बात करें अभी तक इस फोन की लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया गया है और आपको बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि कंपनी बहुत ही जल्द इस फोन को चीन के मार्केट में लॉन्च करेगी और इसके बाद इस दुनिया के अन्य बाजारों में भेजा जाएगा।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment