Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a, जाने कौन से फोन का बैटरी बैकअप है ज्यादा अच्छा?

आप सभी Motorola Edge 50 Fusion और Nothing Phone 2a के बारे में जानते होंगे जो कि इसी वर्ष मार्केट में लॉन्च किए गए हैं और इन दोनों फोन की कीमत व फीचर्स लगभग एक जैसे हैं।

इसी कारण से मार्केट में इन दोनों स्मार्टफोन के बीच बहुत ही कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है और आज हम इन दोनों फोन के बैटरी बैकअप के बारे में जानकारी लेकर आए हैं

जिससे आप जान पाएंगे कि, दोनों में से कौन से फोन का बैटरी बैकअप ज्यादा अच्छा है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप के बारे में-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a वीडियो स्ट्रीमिंग

इन दोनों स्मार्टफोन की वीडियो स्ट्रीमिंग क्षमता की बात करें तो दोनों डिवाइस पर एक ही वीडियो को एक ही क्वालिटी पर लगभग 30 मिनट तक चलाने से यह मालूम होता है

कि Motorola जहां चार प्रतिशत बैटरी ड्रॉप करता है तो वही नथिंग फोन 3% बैटरी ड्रॉप करता है अतः इस मामले में Nothing Phone 3 आगे निकल जाता है।

यह भी पढ़ें: कम बजट में चाहिए 6000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा वाला फोन, तो Moto G64 के बारे में आपका क्या ख्याल है

Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a गेमिंग परीक्षण

गेमिंग टेस्ट के लिए दोनों फोन में करीब 2 घंटे तक अलग-अलग गेम्स को खेला गया इसके बाद यह रिजल्ट सामने आया कि Motorola ने कुल 26% बैटरी ड्रॉप की जबकि Nothing ने कुल 22% बैटरी ड्रॉप की थी अतः इस मामले में भी नथिंग फोन आगे निकल जाता है।

Moto Edge 50 Fusion Vs Nothing Phone 2a चार्जिंग स्पीड

आपको बता दें कि Motorola Edge 50 Fusion फोन 68 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जबकि Nothing Phone 2a, 45 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ प्राप्त होता है और

इस स्थिति में मोटरोला के इस फोन को 20-100% चार्ज होने पर 36 मिनट का समय लगता है जबकि नथिंग फोन 20-100% चार्ज होने में 54 मिनट का समय लगता है, अंत: चार्जिंग स्पीड के मामले में मोटोरोला का फोन जीतता है।

यह भी पढ़ें: Motorola ने खूबसूरत स्मार्टफोन Edge 40 Pro को लांच कर की सबकी बोलती बंद, जाने कीमत

निर्णय

बैटरी टाइप की बात की जाए तो Nothing Phone 2a मोटरोला से आगे निकल जाता हालांकि Motorola Edge 50 Fusion के फोन में चार्जिंग टेस्ट में जीत हासिल मिली तो इसके अलावा बाकी टेस्ट में नथिंग फोन ने अपना जलवा दिखाया है।

और आपको बता दें की भले ही Nothing Phone 2a का बैटरी बैकअप ज्यादा शक्तिशाली है परंतु एक औसत उपयोगकर्ता के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में पर्याप्त बैटरी बैकअप प्राप्त होता है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment