Moto G85 5G Price: जैसा कि हम जानते हैं वर्तमान में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपनी ‘जी‘ सीरीज पर काम कर रही है और इसने अपनी इस सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G85 5G को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है और इसे हाल ही में यूरोप की एक रिटेल वेबसाइट पर देखा गया है।
आपको बता दें कि कंपनी द्वारा लांच से पहले ही फोन की कीमत की घोषणा हो चुकी है और इस फोन के फीचर्स के बारे में जानकारियां सामने आ चुके हैं तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन की लॉन्च डेट कीमत और फीचर के बारे में –
Moto G85 5G फीचर्स
मोटरोला के Moto G85 5G फोन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन मार्केट में 5G नेटवर्क और iP54 रेटिंग के साथ आएगी जिसमें आपको Dolby Atmos Stereo Speakers, ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ NFC और 5GHz Wi-Fi एवं GPS कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।
इसके अलावा इस फोन में आपको 12gb रैम और और एक बेहतरीन प्रोसेसर दिया जाएगा जिससे कि आप इस फोन में गेमिंग आदि का भी मजा बहुत अच्छी तरीके से ले पाएंगे, एवं इसकी कैमरा क्वालिटी तो आपको अपना दीवाना बना लेगी।
Moto G85 5G डिस्प्ले
Moto G85 5G फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz अल्ट्रा सैंपलिंग रेट और 1300 nits ब्राइटनेस वाली 6.55 इंच की FHD+, पंच होल डिस्पले दी जाएगी जिसमें 2400×1080 पिक्सल का राजा सॉल्यूशन उपलब्ध होगा एवं आपको इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर प्राप्त होगा।
Moto G85 5G प्रोसेसर
आपको बता दें कि Moto G85 5G फोन Android V12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है एवं इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गयाहै जो 2.2Ghz टच क्लॉक स्पीड पर कार्य करता है एवं इसफोन में Adreno 619 जीपीयू दिया गया है।
Moto G85 5G कैमरा क्वालिटी
बात करें Moto G85 5G की कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का माइक्रो + डेप्थ कैमरा मौजूद हैं और बेहतरीन सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G85 5G रैम एवं स्टोरेज
फोन की रैम और स्टोरेज की बात हैतो इस फोन में आपको 12gb रैम के साथ 256 GB स्टोरेज प्राप्त होगा जहां पर आप अपने डेटा को बहुत ही अच्छी तरह से सुरक्षित रख पाएंगे।
Moto G85 5G बैटरी बैकअप
किसी भी फोन का सबसे जरूरी हिस्सा उसका बैटरी बैकअप होता है तो आपको बता दें कि इस फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी इस्तेमाल हुआ है और इसको चार्ज करने के लिए 33 W का टर्बो चार्जिंग सपोर्ट प्राप्त होगा।
Moto G85 5G Price in India (लीक)
जैसा कि पहले आपको बताया Moto G85 5G फोन हाल ही में यूरोप की एक एयरटेल वेबसाइट पर देखा गया है जहां पर इस फोन के 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत €300 बताई गई है जो भारतीय रूपयों मैं ₹26900 होती है और ऐसी उम्मीद है कि यह फोन भारत में कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है।
- Moto G85 5G Price (leak) – €300 (₹26,900)
नमस्ते मेरा नाम सुशील हैं और मैं मतलबी खबर का मुख्य संपादक हूँ मतलबी खबर एक ऑनलाइन Technology Website हैं जहॉं पर आपको रोज नये-नये मोबाइल और ऑटोमोबाइल से संबंधित ताजा जानकारी मिलती हैं। Contact: [email protected]