4 साल की वारंटी के साथ चीन में लॉन्च हुआ Moto का किफायती फोन, मिल रही 12 GB रैम और 50 MP कैमरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto S50 Neo Price: जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने कस्टमर के लिए बीते मंगलवार को एक नया स्मार्टफोन S50 Neo लॉन्च किया है, और इसे अभी चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया।

आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Moto Razr 50 सीरीज के साथ लॉन्च हुआ है और इसमें 4 साल की वारंटी मिल रही है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते इस फोन के फीचर्स, कीमत आदि के बारे में-

Moto S50 Neo Price in India

कीमत की बात करें तो Moto S50 Neo फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें पहले वेरिएंट 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत CNY 1399 यानी लगभग ₹16100 रखी गई है।

वहीं दूसरे वेरिएंट 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत CNY 1599 यानी लगभग ₹18400 एवं तीसरे वेरिएंट 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज की कीमत CNY 1899 यानी लगभग ₹21800 रखी गई है।

यह भी पढ़ें:- Realme C61 कि भारतीय लॉन्च डेट हुई कंफर्म, फीचर्स भी आए सामने, क्या होगी कीमत?

आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन नीले, हरे और काले में उपलब्ध है तथा इसे आप लेनेवो चीन ई स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Moto S50 Neo के स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स की की बात करने तो इसमें हमें Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके साथ ही Moto S50 Neo फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट मिलता है एवं इसमें डॉल्बी एटमॉस समर्थ है तो ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी है।

यह भी पढ़ें:- आज से शुरू हो रही है Realme GT 6 की सेल, कहीं भूल तो नहीं गए हैं आप?

Moto S50 Neo की डिस्प्ले

इस फोन में 120Hz रिफ्रेशरेट और 1600 nits की ब्राइटनेस वाली 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1080×2400 Px का रेजोल्यूशन दिया गया है और यह डिस्प्ले SGS आई प्रोटक्शन के साथ आती है।

मेमोरी एवं कैमरा क्वालिटी

Moto S50 Neo फोन की रैम और स्टोरेज की बात है तो इस फोन में आपको 12 GB तक रैम और 512 GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।

और कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा है जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है एवं सामने 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- आते ही मार्केट की हवा बदलने लगा 33 W फास्ट चार्जर और 128 GB रैम वाला Oppo का यह 5G फोन, यह रही डिटेल

बैटरी बैकअप और चार्जर

मोटरोला ने अपने इस फोन में 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है जो इस फोन को पावर प्रदान करती है एवं इसको चार्ज करने के लिए 30 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Moto S50 Neo India Launch (Expected)

दोस्तों बात करें Moto S50 Neo फोन इंडिया में कब तक लांच होगा तो अभी कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई लेकिन उम्मीद है कि यह इसी वर्ष ही भारतीय मार्केट में भी आ जाएगा

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment