इंतजार खत्म! लॉन्च हुआ Moto X50 Ultra, अभी जाने 125 W फास्ट चार्जिंग वाले पावरफुल फोन की कीमत और फीचर

Moto X50 Ultra: जैसा कि हम सभी पिछले कई दिनों से मोटरोला के Moto X50 Ultra फोन की लॉन्च डेट का इंतजार कर रहे थे तो अब यह समय खत्म हो गया है और यह फोन 1TB स्टोरेज और 16GB राम के साथ मार्केट में आ चुका है।

और आज हम अपने इस लेख के माध्यम से इस फोन के बारे में जानेंगे और इसकी कीमत को भी जानेंगे तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Moto X50 Ultra Price in India

Moto X50 Ultra फोन की कीमत की बात करें आपको बता दें कि यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है दिन में पहले वेरिएंट (12 G रैम और 25 स्टोरेज) की कीमत 3999 Yuan लगभग ₹46000 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फोन के दूसरे वेरीएन्ट (12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज) की कीमत 4299 yuan यानी करीबन ₹50500 और तीसरे वेरिएंट (16GB रैम और 1tb स्टोरेज) की कीमत 4699 yuan करीबन ₹54500 रखी गई है।

Moto X50 Ultra के फीचर्स

चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और Android V14 पर आधारित इस फोन के मेमोरी कैमरा बैटरी बैकअप जैसे फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़ें: Moto G04s की भारतीय लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इन फीचर्स के साथ कीमत होगी इतनी

Moto X50 Ultra की कैमरा क्वालिटी

Moto X50 Ultra फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको पीछे की और 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64 MP का तेल फोटो कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा यदि आपको रेल बनाने वीडियो कॉलिंग या फिर सेल्फी खींचने का शौक हैतो आपको इस फोन में फ्रंट में 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 32 MP सेल्फी कैमरा के साथ Moto G Stylus 5G 2024 US में हुआ लॉन्च, जाने भारत में कब होगी एंट्री

Moto X50 Ultra की डिस्प्ले

Moto X50 Ultra फोन में डिस्प्ले के रूप में 2712×1261 रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 2500 nits की ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है।

Moto X50 Ultra की रैम और स्‍टोरेज

Moto X50 Ultr फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको इस फोन में 12 GB और 16GB रैम ऑप्शन दिया गया है और साथ में 256 GB, 512 GB और 1tb तक की स्टोरेज आप चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola ने Edge 50 Fusion का टीजर किया लॉन्च, भारत में जल्द हो सकती इस फोन की एंट्री, जानें फीचर्स

Moto X50 Ultra की बैटरी बैकअप

मोटरोला के इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है जिसे की फोन में नॉन-रिमूवेबल रूप में लगाया गयाहै और इसको चार्ज करने के लिए 125 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है साथ ही में आपको 5 W की रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment