32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ U.K. के मार्केट में हुआ लॉन्‍च Motorola Edge 50 Neo, देखें कीमत

Motorola Edge 50 Neo: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला द्वारा अपनी Edge 50 सीरीज के न्यू स्मार्टफोन 50 Neo को यूके के मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसमें हमें 32 MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम दी गई है।

इसके अलावा इस फोन में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप साहित्य कई अन्य धांसू फीचर दिए गए हैं जो हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Motorola Edge 50 Neo Price In India Flipkart

कीमत की बात करें तो Motorola Edge 50 Neo फोन को 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत यूके के मार्केट में £499.99 रखी गई है जो भारतीय रुपयों में लगभग ₹49794 होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें कि इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं, और आने वाले कुछ दिनों में इस फोन को भारत सहित दुनिया के अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Motorola Edge 50 Neo में दिए गए फीचर्स

Motorola Edge 50 Neo फोन में हमें Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम और Hello UI दिया गया है और इसमें हमें वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी एवं यूएसबी कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।

इसके साथ ही इस फोन में हमें डॉल्बी एटमॉस के डुएल स्पीकर दिए गए हैं जो की म्यूजिक लवर के लिए बहुत ही अच्छे हैं और इसमें IP68 रेटिंग मिलती है जो इसे धूल और पानी के प्रति सुरक्षा देती है।

  • डिस्प्ले – 6.4 inch , P-OLED
  • प्रोसेसर – Media Tek Dimensity 7300
  • रैम – 12 GB
  • स्टोरेज – 512 GB
  • फ्रंट कैमरा – 32 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP, 13 MP, 10 MP
  • बैटरी बैकअप – 4310 mAh Li-ion
  • चार्जिंग सपोर्ट – 68 W Wired, 15 W wireless
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन को पावर सपोर्ट देने के लिए 4310 mAh की लिथियम और बैटरी दी दी गई है और इसको चार्ज करने के लिए 68 W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट एवं 15 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Comment